---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मैं और जीना नहीं चाहती’, मुजफ्फरनगर में क्लासमेट्स से बच्चे की पिटाई कराने वाली टीचर बोली

Muzaffarnagar Muslim Student Beating Case: मैं और जीना नहीं चाहती, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। पूरी घटना से मेरे मानसिक स्थिति को ठेस पहुंची है, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। ये कहना है, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थिति नेहा पब्लिक स्कूल की महिला टीचर तृप्ति त्यागी का। दरअसल, तृप्ति त्यागी पर आरोप है […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Aug 27, 2023 07:40
Muzaffarnagar muslim student beating case Trupti Tyagi Said I do not want to live I am being tortured

Muzaffarnagar Muslim Student Beating Case: मैं और जीना नहीं चाहती, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। पूरी घटना से मेरे मानसिक स्थिति को ठेस पहुंची है, मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। ये कहना है, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थिति नेहा पब्लिक स्कूल की महिला टीचर तृप्ति त्यागी का। दरअसल, तृप्ति त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा-2 में पढ़ाई के दौरान एक अल्पसंख्यक छात्र की उसके क्लासमेट्स से थप्पड़ जड़वाए।

मामले में FIR दर्ज होने के बाद आरोपी महिला टीचर तृप्ति त्यागी का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने ये भी कहा कि गांव के किसी भी अल्पसंख्यक छात्र या फिर उनके अभिभावक से पूछ लीजिए, मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया है।

---विज्ञापन---

शिक्षा विभाग ने स्कूल मैनेजमेंट को जारी किया नोटिस

बच्चे के थप्पड़ जड़वाने के संबंध में पूछे जाने पर तृप्ति ने कहा कि मैं क्लास में पढ़ा रही थी। जो होमवर्क दिया गया था, उसे अल्पसंख्यक छात्र ने याद नहीं किया था। मैंने ये सब इसलिए किया, क्योंकि मैं चाहती थी कि वो पढ़ाई में अच्छा हो। उधर, मामले की जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि क्यों न स्कूल की मान्यता रद्द की जाए? इस संबंध में 28 अगस्त तक जवाब मांगा गया है।

मंसूरपुर पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज किया मामला?

उधर, जिले के मंसूरपुर थाने में तृप्ति त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला टीचर तृप्ति त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (स्‍वेच्‍छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर किसी का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

आखिर क्या है पूरा मामला?

मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने का है। आरोप है कि खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल है जिसमें पढ़ाई के दौरान महिला टीचर ने क्लास के अन्य छात्रों से एक अल्पसंख्यक छात्र की पिटाई कराई। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को महिला टीचर के कहने पर क्लास के अन्य छात्रों ने अल्पसंख्यक छात्र को एक के बाद एक कई चाटें मारे। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में महिला टीचर ने अल्पसंख्यक छात्र के परिजन के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की।

First published on: Aug 27, 2023 07:40 AM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.