Mock Drill: उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में अचानक हलचल तेज हो गई। विधान भवन के ऊपर सेना का हेलीकॉप्टर मंडराने लगा। एका-एक हेलीकॉप्टर से एनएसजी के ब्लैककैट कमांडो उतरे। पूरे परिसर को उन्होंने अपने कब्जे लिया और परिसर में मौजूद ‘आतंकियों’ को पकड़ लिया। चौंकिए नहीं, गुरुवार को यूपी विधानसभा में एनएसजी कमांडो ने एक मॉकड्रिल की। इसके बाद सीएम योगी ने सभी कमांडो से मुलाकात की। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
NSG ने दिखाई अपने सटीकता
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस और एनएसजी के कमांडो ने संयुक्त रूप से एक मॉकड्रिल का अभ्यास किया। किसी भी आतंकी वारदात को नाकाम करने के लिए एक सटीक और सफल रणनीति का परिचय दिया। इस दौरान सेना का हेलीकॉप्टर भी मॉकड्रिल में शामिल हुआ। इस ऑपरेशन से पहले भी बुधवार को गांडीव फाइव नाम से एक मॉकड्रिल की गई थी।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath witnesses the mock drill underway at the National Security Guard's (NSG) 'Gandiv-5' program in Lucknow. pic.twitter.com/Ucr2gFBmcu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2023
---विज्ञापन---
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath attends National Security Guard's (NSG) 'Gandiv-5' program pic.twitter.com/4mrJNGoSG7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2023
सीएम योगी खुद रहे मौजूद
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आसामान में सेना के हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरते हुए देखा गया है। हालांकि एकाएक हुई एक प्रैक्टिस से लोगों में थोड़ी हलचल हो गई। लोग घबरा गए। इस दौरान पुलिस मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ के जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। ऑपरेशन के बाद सीएम योगी कमांडो से मिले। उन्हें बधाई दी।
#WATCH | Lucknow, UP: A mock drill exercise was conducted today at the Vidhan Sabha & Lokbhawan to enhance preparedness in tackling terror attacks effectively. pic.twitter.com/JQePJ5oEdl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2023