---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया गया है। एआई सुरक्षा के अलावा सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Dec 30, 2024 10:50
Mahakumbh 2025 Security Arrangements
प्रयागराज में महाकुंभ मेले की सुरक्षा

दीपक दुबे

प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: खालिस्तानी आतंकी गुरु गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी थी जिसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी कमर और कस ली है। महाकुंभ के दौरान चालीस करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में दर्शन के लिए आने वाले है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को कई इनपुट्स मिले है जहां आतंकी प्रयागराज के महाकुंभ को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में आला अधिकारियों द्वारा ऐसी फुलप्रूफ प्लानिंग की जा रही जिससे महाकुंभ को सफल और सुरक्षित बनाया जा सके।

---विज्ञापन---

महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को साधुओं के वेश में तैनात करने की तैयारी की जा रही है। खुफिया तरीके से पूरे मेले के दौरान सीक्रेट मिशन पर रहेंगे। कुंभ मेले में भीड़भाड़ स्थानों पर, अखाड़ा के पंडालों में संगम तट पर, आदि स्थानों पर गुप्त तरीके से साधु के भेष में ऐसे तैनात रहेंगे कि संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध चीजों उनकी बातचीत को सुन सके ऐसा कोई असामाजिक तत्व गलत मंशा से अगर कुंभ में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की सोच भी रहा हो तो मौका रहते हुए उसे धर दबोचा जा सके।

महाकुंभ मेले में सुरक्षा का खास इंतजाम

इसके साथ ही पहली बार महाकुंभ में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सकेगी। साधु के भेष में पुलिसकर्मियों का काम इनपुट्स जुटाना होगा। साथ ही आला अधिकारियों तक जानकारी साझा करना होगा जिससे समय रहते संदिग्धों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- AI कैसे कंट्रोल करेगा 45 करोड़ श्रद्धालु की सुरक्षा? जानें सिक्योरिटी प्लान

वहीं, मेले के दौरान 2700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे जो कुंभ की हर पल पल की मूवमेंट को कैप्चर करते रहेंगे। वहीं, कुंभ मेले के लिए खास कंट्रोल रूम बनाया गया है जो AI पर आधारित है संदिग्ध गाड़ी नाम भेज संदिग्ध शख्स की हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी पैनी नजर रखेंगे। वहीं, मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश और निकास द्वार पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन में पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बदला लेने की धमकी दी थी। पन्नू ने महाकुंभ मेले में इसका बदला लेने का ऐलान किया था। पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए जहर उगला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर खुलेआम निशाना साधा था और कहा था कि यह महाकुंभ 2025 इस हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस हाई अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें- आसमान से पानी की गहराई तक सुरक्षा व्यवस्था, पहली बार अंडरवाटर ड्रोन तैनात

First published on: Dec 30, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें