Madhumita Shukla Murder Case: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले (Madhumita Shukla Murder Case) में 20 साल से ज्यादा समय तक जेल में बंद रहे अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को बड़ी राहत मिली है। 66 साल के अमरमणि को जल्द ही जेल से रिहा किया जाने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई के लिए आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अमरमणि और उनकी पत्नी की रिहाई के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
कब हुई अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक लखनऊ की कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में अमरमणि त्रिपाठी को मई 2003 में गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड की देहरादून सीबीआई कोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमति त्रिपाठी समेत अन्य आरोपियों को साल 2007-2008 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तभी से अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी जेल में सजा काट रहे हैं।
रिहाई का आधार बना ये कारण
बताया गया है कि जेल में अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमति त्रिपाठी को अच्छे आचरण और जेल में शांति बनाए रखने को लेकर राहत मिली है। कुछ माह पहले उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिहाई को लेकर याचिका दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार को अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी की रिहाई के आदेश दिए थे।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने इस आदेश का पालन नहीं किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना को लेकर एक और याचिका दायर की गई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इसी माह 18 अगस्त को दोनों की रिहाई का आदेश जारी किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने भी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः रेप कर वीडियो बनाया, परिवार के साथ मिलकर नाबालिग को पीटा; अब पीड़िता ने उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By