UP Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। पहले चरण से शुरू हुआ मतदान अब पांचवें चरण पर पहुंचने वाला है, जिसके लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यूपी के स्कूल ने बड़ी घोषणा की है। अगर माता-पिता वोट डालेंगे तो उनके बच्चों को 10 नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे। साथ ही मतदान करने पर स्टाफ को वेतन का भुगतान किया जाएगा।
लखनऊ में 20 मई को डाले जाएंगे वोट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ के स्कूल ने अभिनव पुरस्कार देने का ऐलान किया है। जिनके माता-पिता मतदान करेंगे, उनके बच्चों को एग्जाम में 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। साथ ही चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले स्कूल के टीचरों और कर्मचारियों को एक दिन का एक्स्ट्रा वेतन भी देगा।
यह भी पढ़ें : ‘CAA कोई खत्म नहीं कर सकता’, आजमगढ़ में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
वोट डालने पर 10 नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे
लखनऊ में सेंट जोसेफ कॉलेज ने छात्र-छात्राओं को 10 नंबर एक्स्ट्रा देने की घोषणा की है। इसके लिए बस उनके परिजनों को वोट डालना पड़ेगा। सेंट जोसेफ कॉलेज के स्टाफ वोट डालने जाएंगे तो उन्हें एक दिन का अतिरिक्त वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही यह बताया गया है कि छात्रों को एक विषय में 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे या फिर अलग-अलग विषयों में।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यूपी के स्कूल ने किया ऐलान
सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 10 एक्स्ट्रा नंबर एक ही विषय में मिल सकते हैं या फिर अलग-अलग विषयों में नंबर को बांटा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़-कौशांबी सीटों पर राजा भैया क्यों हैं न्यूट्रल? समझें 5 पॉइंट में सबकुछ
लखनऊ में इन उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला
आपको बता दें कि यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने रविवाद मेहरोत्रा को टिकट दिया। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सरवर मलिक को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।