---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस एस्पायर सोसायटी में लिफ्ट हुई फ्री फॉल, 3 निवासी दो फ्लोर के बीच में फंसे

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस एस्पायर सोसायटी में सोमवार शाम लिफ्ट अचानक फ्री फॉल होकर दो मंजिलों के बीच में अटक गई। लाइट चले जाने के बाद लिफ्ट में फंसे तीन लोग करीब 10 से 15 मिनट तक अंदर फंसे रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 25, 2025 19:05

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस एस्पायर सोसायटी में सोमवार शाम लिफ्ट अचानक फ्री फॉल होकर दो मंजिलों के बीच में अटक गई। लाइट चले जाने के बाद लिफ्ट में फंसे तीन लोग करीब 10 से 15 मिनट तक अंदर फंसे रहे। वह मदद के लिए पुकार लगाते रहे, लेकिन समय पर कोई राहत नहीं मिल सकी।

घटना के दौरान दहशत में आए निवासी
लिफ्ट में फंसे लोगों में एक महिला और दो पुरुष शामिल थे। अचानक झटका लगने के बाद लिफ्ट दो फ्लोर के बीच रुक गई और लाइट भी चली गई, जिससे स्थिति डरावनी हो गई। लिफ्ट में फंसे लोगों ने इंटरकॉम और मोबाइल से मदद की कोशिश की। बैकअप पावर न चलने और समय पर मेंटेनेंस टीम के न पहुंचने से वह काफी देर तक फंसे रहे।

---विज्ञापन---

लापरवाही पर उठे सवाल
घटना के बाद सोसायटी के अन्य निवासियों ने प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पहले भी लिफ्ट की तकनीकी समस्याएं सामने आ चुकी है लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। लाइट जाने की स्थिति में लिफ्ट का सुरक्षा सिस्टम और बैकअप पावर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था।

---विज्ञापन---

प्रबंधन से की गई शिकायत
घटना के बाद पीड़ितों ने लिफ्ट सेवा प्रदाता कंपनी और सोसायटी प्रबंधन से इस लापरवाही की शिकायत की है। निवासी यह भी मांग कर रहे हैं कि लिफ्ट की समय-समय पर जांच, बैकअप व्यवस्था की समीक्षा की जाए। इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को तत्काल प्रभाव से बेहतर किया जाए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास एक साल में हजारों युवकों को मिलेगा रोजगार, 242 कंपनियों ने बनाया प्लान

First published on: Aug 25, 2025 07:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.