यूपी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। लखीमपुर खीरी जिले में एक बारात से लौटते समय बारातियों की कार नहर में गिर पड़ी। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पढुआ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कुछ लोग एक कार में बारात से लौट रहे थे। ढखरेवा-गिरजापुरी हाइवे पर पारस पुरवा गांव के पास एक नहर में कार जा गिरी। अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए, ड्राइवर को हॉस्पिटल भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें: UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, यात्रियों से ओवरलोड डबल डेकर बस पलटी; 14 लोग घायल
पढूआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के बताया कि कार में सवार घाघरा बैराज निवासी जितेंद्र, घनश्याम, सीशियन पुरवा निवासी मेवा लाल, गिरजापुरी निवासी अजीमुल्ला और सुरेंद्र लखीमपुर से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी लोग कार से बहराइच जनपद की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शारदा सायफन के पास चालक को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आने कार अनियत्रिंतत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कार चालक बबलू पुत्र राजेश निवासी गिरजापुरी थाना सुजौली को घायलवस्था में बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। हालांकि ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 16 बाइकें बरामद










