---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उल्टी-दस्त, चक्कर, पेट दर्द; 100 से अधिक बीमार, कुट्टू का आटा खरीदने से पहले पढ़ लें ये खबर

हिन्दू धर्म में नवरात्रि का धार्मिक महत्व है। इस दौरान लोग 9 दिन का उपवास रखते हैं। ऐसे में लोग व्रत में कुट्टू का आटा से बने भोजन को सेवन करते हैं। अब कुट्टू का आटा खरीदने जा रहे हैं तो ये जरूर चेक कर लें कि कहीं मिलावटी आटा तो नहीं है। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 31, 2025 19:58
KUTTU AATTA
सांकेतिक तस्वीर।

लोग उपवास या व्रत में कुट्टू का आटा से बनी चीजों को सेवन करते हैं। ऐसे में कुट्टू का आटा खरीदने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। मिलावटी कुट्टू आटा से बने भोजन को खाने के बाद 100 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए। उल्टी-दस्त, चक्कर, पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद एक्शन में आए अधिकारियों ने 22 दुकानें सील कर दीं।

यह मामला उत्तराखंड के देहरादून का है, जहां कुट्टू का आटा से बनी चीजें खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसे लेकर अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश प्रभावित लोगों ने नवरात्रि के लिए सील की गई दुकानों से कुट्टा का आटा खरीदा था। बाद में इससे बनी सामग्री खाई, जिससे उन्हें उल्टी-दस्त, चक्कर आना और पेट दर्द की शिकायत हुई। फिर ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बिना फेरे हम तेरे! लिव इन में हुए 3 बच्चे, प्रेमी ने कर लिया ब्रेकअप और फिर…

अलग-अलग दुकानों से खरीदा गया था कुट्टू का आटा : SSP

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीमों को उन अस्पतालों में भेजा गया, जहां लोग एडमिट हैं। अस्पतालों से जानकारी मिली कि कई मरीज चक्कर आना, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर आए हैं। इसे लेकर एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुट्टू का आटा अलग-अलग दुकानों से खरीदा गया था। पूरी टीम को सतर्क कर दिया गया और पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर उन दुकानों का दौरा किया, जहां से आटा खरीदा गया था और बचा हुआ स्टॉक जब्त कर लिया। साथ ही 22 दुकानों को सील कर दिया गया है। कुट्टू आटा के नमूने भी एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं।

---विज्ञापन---

सहारनपुर से देहरादून आया था आटा

अधिकारियों ने बताया कि यूपी के सहारनपुर से देहरादून में मिलावटी कुट्टू आटा सप्लाई किया गया था। इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आटा सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सहारनपुर की एक आटा मिल ने कुट्टू आटा सप्लाई किया था। पुलिस टीम सहारनपुर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मिल मालिक, दुकानों और आटा सप्लाई करने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Delhi Dehradun Expressway से 1.5 घंटे में सहारनपुर, देहरादून जाने में भी आधा लगेगा वक्त

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 31, 2025 07:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें