---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Kedarnath Yatra 2023: तीर्थयात्रियों की आमद ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, संख्या और बढ़ने की उम्मीद

Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा अपने पीक पर है। सरकार के अनुसार, अब तक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री मंगलवार तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। वहीं मंगलवार को मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की 13,730 थी। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 21, 2023 19:04
Kedarnath Yatra 2024
चार धाम यात्रा।

Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा अपने पीक पर है। सरकार के अनुसार, अब तक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री मंगलवार तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। वहीं मंगलवार को मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की 13,730 थी।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दस लाख के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक कुल 10,17,196 तीर्थयात्री मंगलवार तक मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

अभी और यात्रियों के पहुंचने की संभावना

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की संख्या दस लाख के आंकड़े को पार कर गई है और ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण 25 जून तक बंद रहेगा। पर्यटन विभाग के मुताबिक पिछले साल अगस्त में केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 95,325 थी, जबकि इस साल जून में ही केदारनाथ जाने वाले 10 लाख तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पार हो गया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

2022 में था इतना रिकॉर्ड

पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2022 में लगभग 15,63,275 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ मंदिर का दौरा किया और यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने की संभावना है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की आमद ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

---विज्ञापन---

चार धाम में अब तक इतना तीर्थयात्री पहुंचे

अजेंद्र अजय ने कहा कि इस साल आंकड़े पार करने की उम्मीद है और यह सब राज्य और केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे सक्रिय कार्यों के कारण है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। तब से तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ ने चार धाम यात्रा मार्ग प्राधिकरणों पर जिला प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव डाला है। इस वर्ष अब तक 29 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम तीर्थस्थलों और हेमकुंड साहिब तीर्थ के दर्शन कर चुके हैं।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 21, 2023 07:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.