kal ka mausam 12 january 2026: उत्तर भारत के 17 शहरों में मौसम विभाग (IMD) ने 12 जनवरी को शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी दी है. वहीं 24 घंटे के दौरान चार राज्यों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी और तामिलनाडु में बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. समुद्री तट से मछुआरों को दूर रहने की सलाह दी गई है. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में 15 जनवरी तक ठंड का प्रकोप बना रहेगा.
इन 4 राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 12 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. महाराष्ट्र में विदर्भ और मराठवाड़ा के इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Today: सोना-चांदी की कीमतें रिकार्ड हाईलेवल पर, दिल्ली-मुंबई तक चेक करें 24K और 22K का रेट

किन राज्यों में घने कोहरे-शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी
पंजाब और हरियाणा में सुबह के समय घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने का अलर्ट है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बिहार के कुछ हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) जैसी स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली में कई स्थानों पर शीतलहर चल सकती है. आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 5°C के आसपास रहने का अनुमान है. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर शीतलहर (Severe Cold Wave) की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही राज्य के कुछ क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा भी देखा जा सकता है.
यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सलाह
कोहरे (Dense Fog) और भीषण ठंड की वजह से दिल्ली आने और जाने वाली 150 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. घने कोहरे के कारण दिल्ली के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और पटना की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें 5 से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं. अमृतसर और चंडीगढ़ से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार थमी हुई है. घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सैलरी और DA एक जनवरी से क्यों नहीं बढ़ा? 8वें वेतन आयोग में देरी के 3 मुख्य कारण










