(नितिश कुमार, जौनपुर)
UP Jaunpur News : लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से मोबाइल फोन खरीदते हैं। जब मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तब बड़ा दुख होता है। अगर चोरी हुआ मोबाइल मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चोरी या गुम हुए 100 से ज्यादा मोबाइल मालिकों को लौटाए गए। मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। आइए जानते हैं कि जौनपुर पुलिस और साइबर क्राइम टीम को यह सफलता कैसे मिली?
साइबर क्राइम और जौनपुर पुलिस की टीम चोरी हुए मोबाइल की तलाश में लगातार छानबीन कर रही थी। इस दौरान टीम ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों से 101 मोबाइल बरामद किए। बरामद फोन में आईफोन, एप्पल, वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो, समसंग कंपनी के मोबाइल हैं। इन मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : ‘साहब, मैं जिंदा हूं’ गले में तख्ती लटका कर डीएम दफ्तर पहुंचीं महिलाएं, जानें क्या है पूरा मामला?
खोए हुए मोबाइल पाकर खुश हुए लोग
आपको बता दें कि लोगों ने अलग-अलग थानों में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी लोगों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन दे दिया। लोग अपने गुम हुए मोबाइल पाकर खुश हो गए। उनके चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें कोई बड़ी चीज मिल गई हो।
यह भी पढ़ें : UP: BJP नेता की नाबालिग बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, बदमाशों ने स्कूल जाते समय उठाया
अलग-अलग राज्यों से बरामद किए गए मोबाइल फोन
जौनपुर के सीओ सिटी दिवेश सिंह ने कहा कि साइबर सेल और सर्विलांस की टीम ने 100 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए। ये मोबाइल फोन अलग-अलग राज्यों से बरामद किए गए हैं। इस मामले की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही थी। लोगों को उनके मोबाइल लौटा दिए गए हैं। मोबाइल फोन की मार्केट कीमत करीब 25 लाख रुपये है।