---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कौन हैं SP गोयल? जो बने यूपी के मुख्य सचिव, सीएम योगी के बेहद करीबी

IAS अधिकारी शशि प्रकाश गोयल (एस.पी. गोयल) को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिला, जिससे गोयल के लिए रास्ता साफ हो गया। 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी एस.पी. गोयल इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव रह चुके हैं और उन्हें सीएम का विश्वासपात्र माना जाता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 31, 2025 19:53
SP Goyal UP Chief Sec
IAS एसपी गोयल ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया

IAS अधिकारी एस.पी. गोयल को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिल पाया। माना जा रहा है कि इसके बाद ही एस.पी. गोयल के मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ हो गया। वैसे एस.पी. गोयल का नाम उन अधिकारियों में शामिल है जो सीएम योगी के सबसे करीबी माने जाते हैं।

कौन हैं एस.पी. गोयल?

एस.पी. गोयल का पूरा नाम शशि प्रकाश गोयल है। वे 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रदेश के सबसे वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। मुख्य सचिव बनने से पहले वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव थे। बताया जा रहा है कि गोयल को पिछले वर्ष ही केंद्र में नियुक्ति मिल गई थी, लेकिन उन्हें मुख्य सचिव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में रोका गया था।

---विज्ञापन---

पहली पोस्टिंग इटावा में

IAS एस.पी. गोयल को पहली नियुक्ति उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के तौर पर मिली थी। बाद में वे अलीगढ़, बहराइच और मेरठ समेत कई जिलों में CDO रहे और फिर मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया जिलों में जिलाधिकारी भी रहे हैं।

राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में कर चुके हैं काम

वरिष्ठ अधिकारी शशि प्रकाश गोयल इससे पहले राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय दोनों में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनके पास प्रशासनिक अनुभव, निर्णय क्षमता और मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुभव है। माना जाता है कि यूपी में तैनात रहने के दौरान सीएम योगी से उनकी नजदीकियां बढ़ गईं और अब वह मुख्य सचिव बनाए गये हैं।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री को भी पछाड़ा

मुख्य सचिव बनने के बाद क्या बोले एसपी गोयल?

प्रभार ग्रहण करने के बाद एसपी गोयल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं पर काम करूंगा। अपराध के प्रति जीरो टोलरेंस, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस, (पूर्व) मुख्य सचिव द्वारा स्थापित सिद्धांतों पर काम करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राज्य और केंद्र की योजनाओं को तेजी से लागू करने का प्रयास करूंगा। प्राथमिकताओं में (यूपी को) 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना भी शामिल है। मैं इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।

First published on: Jul 31, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें