IAS Abhishek Singh Profile: 2011 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बिना बताए छुट्टियों पर जाने के कारण योगी सरकार ने फरवरी 2023 में अनुशासनहीनत के तहत कार्रवाई की और फिर सस्पेंड कर दिया। इस सस्पेंसन के दौरान आईएएस अधिकारी ने अपना इस्तीफा सरकार को सौंप दिया। अभिषेक सिंह अपने एक्टिंग के शौक को लेकर भी खासी चर्चाओं में रहे हैं। यहां जानेंगे आखिर कौन हैं आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह हैं?
पहले भी हुए सस्पेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह का निलंबन पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले साल 2014 में भी सरकार ने उन्हें करीब डेढ़ महीने के लिए सस्पेंड किया था। अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं। कुछ वर्ष पहले वह भी खासी सुर्खियों में रही थीं।
चर्चा में रहने वाले IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है#AbhishekSingh | IAS Abhishek Singh pic.twitter.com/ndm59gaRKE
— News24 (@news24tvchannel) October 4, 2023
---विज्ञापन---
यूपी के रहने वाले हैं अभिषेक सिंह
अभिषेक सिंह का जन्म 22 अगस्त साल 1990 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। अभिषेक सिंह के पिता भी एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिता के पद चिह्नों पर चलकर आईएएस अधिकारी बनने का था। उन्होंने इसके लिए तैयारी की। साल 2011 में अभिषेक सिंह ने UPSC परीक्षा पास की और 94वीं रैंक के साथ आईएएस अधिकारी बने। अभिषेक सिंह की पत्नी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल हैं। दुर्गा शक्ति नागपाल भी भारत की एक बहुत प्रसिद्ध अधिकारी हैं।
‘दिल तोड़ के’ में दिखाई जबरजस्त एक्टिंग
आईएएस बनने से पहले और बाद में अभिषेक सिंह का एक्टिंग को लेकर काफी रुझान था। कुछ दिनों पहले अभिषेक सिंह ने बी प्राक के गाने ‘दिल तोड़ के’ में अभिनय किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में भी एक्टिंग की है। बताया जाता है कि अभिषेक ने एक वेब सीरीज को भी साइन किया है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वे राजनीति में भी जा सकते हैं।