Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई तेज बारिश से शहर में जलभराव और बेसमेंट धंसने की खबरें सामने आ रही है। कुई जगहों पर रात में हुई तेज बारिश के कारण दरिया में तब्दील हो गए। एक ओर जहां गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक क्षेद्ध में एक सासायटी के बेसमेंट की जमीन लगभग 15 फीट तक धंस गई और उसमें लगभग 4 गाड़ियां गिर गई। वहीं सिद्धार्थ विहार के प्रतीक ग्रेंड सिटी के बेसमेंट में पानी भरने से कई वाहन फंस गए। इसके अलावा लगातार हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। वहीं जलभराव के कारण गुरुवार सुबह को शहर के कई मार्गो पर जाम की समस्या से भी लोगों को जुझना पड़ रहा है।
क्रासिंग रिपब्लिक में एक सोसायटी का बेसमेंट धंसा
सोमवार शाम के समय से गाजियाबाद में बारिश शुरू हुई थी। इसके बाद मंगलवार को दिन भर तेज बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या रही। वहीं बुधवार रात कई घंटे हुई झमाझम बारिश के कारण शहर का हाल-बेहाल हो गया। रात में हुई तेज बारिश के दौरान गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक स्थित एक सोसाइटी का बेसमेंट लगभग 15 फीट धंस गया। बताया गया है कि इस दौरान वहां खड़ी चार गाड़ियां भी इसकी चपेट में आने से गिर गई। गुरूवार सुबह पहुंची टीम द्वारा जेसीबी की मदद से अब वाहनों को हटाया जा रहा है। इसके अलावा शहर की अधिकतर सभी कालोनियां जैसे शास्त्री नगर, राजनगर, कविनगर, वैशाली, वसुंधरा, संजय नगर, नेहरू नगर, जनकपुरी, विजयनगर, प्रताप विहार, राजेन्द्र नगर, ब्रिज विहार आदि पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। वहीं कविनगर के एक बिल्डिंग के पूरे बेसमेंट में कई फुट तक पानी भर गया। जिसके कारण बेसमेंट में खड़ी महंगी कारें, स्कूटर और बाइक लगभग आधे तक डूब गए।
जलभराव से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या
इसके अलावा गुरुवार सुबह 8 बजे से ही शहर की कई सड़कों पर जाम लगने की खबर भी सामने आने लगी। खासतौर पर दिल्ली-हापुड़ रोड, विजय नगर, राजनगर एक्सटेंशन, लिंक रोड, मोहन नगर, डासना, एलिवेटेड रोड, मेरठ रोड पर भारी ट्रैफिक के कारण जाम की स्थिति बन गई। इसके अलावा गाजियाबाद के लोनी, वसुंधरा, मोदीनगर, मुरादनगर, खोड़ा आदि क्षेत्रों में भी जलभराव के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं तेज बारिश के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित होने से लोगों को परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में रातभर बरसे बादल, जलभराव से लगा जाम, अगले 7 दिन IMD का बारिश को लेकर अलर्ट