---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में स्ट्रीट डाॅग के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, दो लोगों पर किया हमला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटियों में स्ट्रीट डाॅग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पंचशील ग्रींस-2 सोसायटी में आवारा कुत्तों ने दो लोगों को काट लिया. घटना के बाद से सोसायटी के निवासियों ने रैली निकालकर विरोध जताया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 4, 2025 20:13
Noida Dog Attack

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटियों में स्ट्रीट डाॅग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पंचशील ग्रींस-2 सोसायटी में आवारा कुत्तों ने दो लोगों को काट लिया. घटना के बाद से सोसायटी के निवासियों ने रैली निकालकर विरोध जताया. लोगों का कहना है कि स्ट्रीट डाॅग के लगातार हमले से निवासी डरे हुए है. लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी डरते है.

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

दोनों पीड़ितों के पैर में कुत्तों ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों का फिलहाल इलाज जारी है. पीड़ितों के परिवार और सोसायटी के अन्य निवासी बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित है.

---विज्ञापन---

बच्चों को अकेले बाहर भेजने में डर

निवासियों ने बताया कि अब लोग बच्चों को अकेले पार्क या खेल के लिए भेजने से कतरा रहे है. कई लोगों ने तो हाथ में डंडा लेकर सोसायटी में चलना शुरू कर दिया है, ताकि किसी भी संभावित हमले से बचाव किया जा सके.

नियमों की हो रही अनदेखी

सोसायटी के निवासियों का कहना है कि कुछ लोग सोसायटी के अंदर ही इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिससे उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन कुत्तों का व्यवहार अक्सर आक्रामक हो जाता है, जिससे असुरक्षा और डर का माहौल बन गया है.

रैली निकाल जताया विरोध

आवारा कुत्तों के लगातार बढ़ते आतंक से नाराज होकर सोसायटी के सैकड़ों निवासियों ने रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने हाथों में पोस्टर के माध्यम से विरोध जताया और प्राधिकरण से मांग की कि कुत्तों को सोसायटी से बाहर ले जाकर खाना खिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें: नोएडा में सपा नेता के भाई ने सफाईकर्मी पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल

First published on: Oct 04, 2025 08:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.