---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों ने निवासियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो आया सामने

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसायटी में शनिवार देर रात सुरक्षा गार्डों और निवासियों के बीच गेट नंबर दो पर एंट्री को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस झगड़े में महिलाओं को भी चोटें आई हैं, जिससे सोसायटी में तनाव का माहौल बन गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 4, 2025 12:49

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसायटी में शनिवार देर रात सुरक्षा गार्डों और निवासियों के बीच गेट नंबर दो पर एंट्री को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस झगड़े में महिलाओं को भी चोटें आई हैं, जिससे सोसायटी में तनाव का माहौल बन गया. सुरक्षाकर्मियों का निवासियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

गेट खोलने को लेकर हुई बहस

रात करीब साढ़े दस बजे एक परिवार के आने पर सुरक्षा गार्डों ने गेट खोलने में आनाकानी की. इस बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि गार्डों द्वारा गंदी भाषा और जबरन धक्का-मुक्की की गई, जिसके विरोध में अन्य निवासी भी एकत्र हो गए.

---विज्ञापन---

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और सभी पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं. घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया गया है.

---विज्ञापन---

सुरक्षा एजेंसी से मांगा जवाब

निवासियों ने सोसायटी प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सुरक्षा के नाम पर अक्सर गार्ड अभद्रता करते हैं और उनकी जवाबदेही तय नहीं होती. इस घटना के बाद सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता है.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में पांच मंजिला इमारत में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

First published on: Oct 04, 2025 12:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.