---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैसे करोड़ों की योजना हुई स्वाहा, सुविधा मिलने के बजाय निवासी हो रहे चोट का शिकार, जानें पूरा मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में रहने वाले प्राधिकरण के आफिस के सामने बना पार्क सुविधा देने के बजाय खुद की बदहाली पर रो रहा है। लोग यहां सुविधा लेने के लिए आते है। उनको चोट का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 14, 2025 18:42
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पार्क में टूटा पड़ा पाथवे और पैर में लगी चोट (इनसेट में)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन 4 में रहने वाले प्राधिकरण के आफिस के सामने बना पार्क सुविधा देने के बजाय खुद की बदहाली पर रो रहा है। लोग यहां सुविधा लेने के लिए आते है। उनको चोट का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है। निवासी ने News 24 से पूरी कहानी बयां की है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि करोड़ों की योजना पानी में स्वाहा हो गई है।

सचिन गुप्ता ने बताई दर्दभरी कहानी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले सचिन गुप्ता ने बताया कि यह टेकजोन 4 क्षेत्र का एकमात्र बड़ा सार्वजनिक पार्क है, लेकिन इसमें देखरेख का पूरी तरह अभाव है। उन्होंने बताया कि पार्क में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के घूमने के लिए जो पाथवे टाइल्स से बना हुआ है, वह बारिश और जलभराव के कारण जगह-जगह से टूट चुका है। टहलते समय वह खुद इस पाथवे से गिर गए। उनको पैर में गंभीर चोट लगी है। उनके अलावा कई अन्य लोग भी इस पर गिरकर चोटिल हो चुके है। कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यह एक गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है। कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

---विज्ञापन---

शो पीस बनी मशीनें

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पार्क में ओपन जिम के लिए लगाई गई मशीनें अब शो पीस बनकर रह गई हैं। कई मशीनों के पार्ट्स चोरी हो चुके हैं। बाकी पर जंग लग चुका है। उपयोग की स्थिति में ना होने के बावजूद इन मशीनों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। लोगों का कहना है कि पार्क अथॉरिटी कार्यालय के सामने स्थित है, इसके बावजूद ऐसी स्थिति है।

बारिश में और गंभीर हो जाती है स्थिति

इस पार्क की स्थिति बारिश के मौसम में और भी गंभीर हो जाती है। बारिश के दौरान यहां बड़ी-बड़ी घास उग जाती है। यहां आने वाले लोगों को डर सताता है कि कही कोई जंगली कीड़ा न काट लें। समय से घास की कटाई नहीं की जा रही है।

---विज्ञापन---

निवासी ने की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की मांग है कि टूटे पाथवे को जल्द मरम्मत कराया जाए। ओपन जिम की मशीनों को दुरूस्त किया जाए। पार्क की लगातार साफ सफाई होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे लगाकर यहां होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: Swiggy डिलीवरी ब्वाय ने सोसायटी में ऐसा क्या कर दिया कि सोशल मीडिया पर हो रही थू थू

 

First published on: Jul 14, 2025 06:42 PM

संबंधित खबरें