Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसायटी के निवासियों के लिए लंबे समय के बाद अच्छी खबर सामने आई है। सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) चुनाव की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। एओए नहीं होने से दोनों सोसायटी के निवासियों को उम्मीद के मुताबकि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही थी। अब एओए बनने से निवासियों को सुविधाएं मिलेंगी और उनकी समस्या का समय पर समाधान हो सकेगा।
रंग लाया प्रयास
पिछले कुछ महीनों से सोसायटी में एओए न होने की वजह से मूलभूत सुविधाओं के संचालन और रखरखाव के कार्यों में बाधाएं आ रही थी। पानी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं के नियमित प्रबंधन में भी दिक्कतें महसूस की जा रही थी। इस स्थिति में सोसायटी के निवासी आदित्य अवस्थी ने पहल करते हुए चुनाव को लेकर लगातार प्रयास किए।
लोकतंत्र होना जरूरी
चुनाव समिति में शामिल सीमा टंडन, रूपेश रस्तोगी, गुरफान खान और स्वेता ने मिलकर इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया। समिति के समन्वित प्रयासों और के चलते अब चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। निवासियों का मानना है कि एओए का गठन लोकतांत्रिक भागीदारी को सशक्त बनाता है। सोसायटी के विकास में इसकी अहम भूमिका है।
चुनाव में जरूर करें मत का प्रयोग
सोसायटी समिति ने सभी फ्लैट मालिकों से अपील की है कि वह चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक सशक्त एवं उत्तरदायी एओए का गठन सुनिश्चित करें। ऐसा होने वह किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका जवाब मांग सकेंगे।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसायटी में बिजली आपूर्ति ठप, डीजी से पड़ेगा निवासियों पर भार