---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में 20 हजार का कर्ज चुकाने के लिए व्यापारी की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला ?

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में हुई पशु व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अमरपुर गांव निवासी पशु पालक अवनीश नागर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कर्ज चुकाने के लिए पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 29, 2025 19:01

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में हुई पशु व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अमरपुर गांव निवासी पशु पालक अवनीश नागर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कर्ज चुकाने के लिए पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पशु खरीदवाने के बहाने व्यापारी को जंगल में बुलाकर चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या की और रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने लूट की रकम बरामद की है.

70 हजार लेकर घर से निकला था व्यापारी

मोहम्मद उर्फ मोहम्मद कुरैशी (48) निवासी मोहल्ला फतेहखानी, कस्बा बिलासपुर ग्रेटर नोएडा 23 सितंबर को 70 हजार रुपये लेकर पशु खरीदने निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. अगली सुबह उनके भाई यूसुफ ने दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई. 25 सितंबर को एनआईयू विश्वविद्यालय के पीछे जंगल में पुलिस को कुरैशी का शव मिला. शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी गला चाकू से काटा गया था. हाथ-पैर की उंगलियों पर भी वार के निशान थे.

---विज्ञापन---

तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पकड़ा गया

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरपुर मोड़ के पास से आरोपी अवनीश नागर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली कटौती पर भड़के व्यापारी, NPCL Office पर प्रोटेस्ट

---विज्ञापन---

लूटे पैसों से चुकाया फल-सब्जी और दवा का कर्ज

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अवनीश नागर एक पशुपालक है, जिसकी पत्नी बीमार थी. इलाज, फल-सब्जी और दवाइयों के लिए उस पर करीब 20 हजार रुपये का कर्ज हो गया था. सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और मेडिकल स्टोर संचालक लगातार कर्ज लौटाने का दबाव बना रहे थे. इसी के चलते अवनीश ने मोहम्मद कुरैशी को पशु खरीदने के बहाने बुलाया. जंगल में ले जाकर चाकू से उसकी हत्या की और 70 हजार रुपये लूट लिए. इन पैसों में से उसने सब्जी वाले को 4500, फल वाले को 4600 और मेडिकल स्टोर को 11,000 चुका दिए. बाकी रकम निजी खर्च में इस्तेमाल की गई.

हत्या में इस्तेमाल चाकू, रस्सी और नकदी बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सब्जी काटने वाला चाकू, रस्सी, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन, जूता और 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. झाड़ियों में छिपाई गई बाइक भी बरामद हुई है, जिससे आरोपी मौके पर पहुंचा था.

पहले भी खरीदवा चुका था पशु

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से परिचय था. अवनीश ने पहले भी कुरैशी से पशु खरीदवाने में मदद ली थी. इसीलिए वह जानता था कि व्यापारी अक्सर नकद पैसे लेकर आता है. इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में रिटायर्ड आईएएस के घर नेपाल के नौकर ने किया कांड, लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार

First published on: Sep 29, 2025 07:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.