Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस की रविवार देर शाम बाइक सवार दो चोरों से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 तमंचें, 2 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक बाइक और 25 किलोग्राम बिजली की फिटिंग का तांबे का तार बरामद हुआ है।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थान पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम पुलिस टीम एमटेक निर्माणाधीन कम्पनी के सामने चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने बाइक नहीं रोकी और मौके से फरार होने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान अपने को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गये।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली
चोरी के तार को बेचने जा रहे थे आरोपी
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज निवासी परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ, हाल निवासी जामा मस्जिद के पास साईकिल मार्किट दिल्ली और सलाउद्दीन उर्फ टिल्लू निवासी ग्राम तोफापुर थाना इंचौली जिला मेरठ हाल निवासी कुलेसरा थाना इकोटैक-3, ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 तमंचें, 2 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक बाइक और 25 किलोग्राम बिजली की फिटिंग का तांबे का तार बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि बरामद तार के बाद में आरोपियों ने बताया कि एक निर्माणाधीन मकान से तार काटकर चुरा कर लाये है। जिसे बेचने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर है।
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल