---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 5 बदमाश, गाजियाबाद के युवक का किया था अपहरण

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की स्वाट टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार शाम को गाजियाबाद के युवक का अपहरण करने के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने बदमाशों के चंगुल से अपहरण किए गए युवक को भी छुड़ा लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 14, 2025 21:07
Greater Noida News, Greater Noida Police, Greater Noida Latest News, Ghaziabad Police, Yamuna Expressway, Kidnapping, Encounter, ग्रेटर नोएडा न्यूज, ग्रेटर नोएडा पुलिस, ग्रेटर नोएडा ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, यमुना एक्सप्रेसवे, अपहरण, मुठभेड़
मौके पर पुलिस अधिकारी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की स्वाट टीम, जेवर, दनकौर, इकोटेक-1 और बीटा-2 थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार शाम को गाजियाबाद के युवक का अपहरण करने के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फयरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने बदमाशों के चंगुल से अपहरण किए गए युवक को भी छुड़ा लिया। इसके अलावा टीम ने बदमाशों के अन्य 3 साथियों को भी कांबिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर मिली थी युवक की गाड़ी

पुलिस के अनुसार, 9 सितंबर को गाजियाबाद निवासी एक पीड़ित ने ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पोते का किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस टीम को अपहृत युवक की बलेनो गाड़ी लावारिस हालत में यमुना एक्सप्रेसवे पर मिली थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश करने में जुटी थी। इस मामले में रविवार शाम को स्वाट टीम सहित कई थानों की पुलिस टीमों ने एक सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

4 करोड़ की फिरोती मांगने की बात आई सामने

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से थाना जहांनगंज राजेपुर टप्पामंडल निवासी मोहित गुप्ता और कन्नौज के उदरनपुर गांव निवासी आलोक यादव से घायल हुए है। इसके अलावा पुलिस टीम ने कांबिग के दौरान घायल बदमाशों के अन्य 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान एक्जोटिका ड्रीम विला ग्रेटर नोएडा निवासी निमय शर्मा, जिला कन्नौज के शास्त्री नगर निवासी श्याम सुन्दर और जिला फर्रुखाबाद के गांव राजेपुर निवासी सुमित कुमार को कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने अपहृत युवक को भी छुड़ा लिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को छोड़ने की एवज में 4 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। फिलहाल पुलिस टीम मामले में जानकारी करने में जुटी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नोएडा में इंजीनियर से लूट करने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर

First published on: Sep 14, 2025 09:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.