Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर अंतर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस टीम ने सेक्टर चाई-4 के पास जंगल की झाड़ियों के पास से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस टीम को पकड़े गए आरोपियों के पास से 2चाकू और उनकी निशानदेही पर फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की 16 बाइकें बरामद की है.
वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, मंगलवार को पुलिस टीम ने एक सूचना पर थाना क्षेत्र के सेक्टर चाई-4 के पास जंगल की झाड़ियों के पास से वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान घोड़़ी बछेड़ी, थाना दादरी ग्रेटर नोएडा निवासी राहुल, रोहित, कस्बा व थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा निवासी सुमित, सेक्टर म्यू–2, थाना दादरी ग्रेटर नोएडा संदेश, ओमीक्रोन–3, थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन और चाई–3, थाना बीटा–2, ग्रेटर नोएडा निवासी अर्जुन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की 16 बाइकें बरामद की है.
यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों ने भरी हुंकार, 12 नवंबर को होगी महापंचायत
एनसीआर क्षेत्र में करते थे बाइक चोरी
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, पकड़े गए आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं. इस गिरोह का सरगना राहुल है, जबकि रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन इसके सक्रिय सदस्य हैं. इस गिरोह के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में विशेष रूप से हीरो स्प्लेंडर जैसी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया जाता है. रेकी करके मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद, गिरोह का सदस्य अर्जुन, जो मोटरसाइकिल मिस्त्री है, इन वाहनों के महंगे पार्ट्स निकालकर बेच देता है. इसके अलावा, चोरी की मोटरसाइकिलें भी जरूरतमंदों को सस्ते दामों में बेचकर अवैध धन कमाते है. पकड़े जाने के डर से ये लोग अपने पास अवैध चाकू भी रखते हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की तकनीकी पहल, गूगल मैप पर दिखेगी गाड़ियों की स्पीड लिमिट, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम










