---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोलचक्कर पर बनेगा तीन लेन का नया पुल, आवागमन होगा सुगम और सुरक्षित

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. सेक्टर पी-3 गोलचक्कर के पास हवालिया नाले पर स्थित पुराने और जर्जर पाइप पुल को हटाकर अब तीन लेन का नया आरसीसी पुल बनाया जाएगा. इस पुल के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 17, 2025 18:58

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. सेक्टर पी-3 गोलचक्कर के पास हवालिया नाले पर स्थित पुराने और जर्जर पाइप पुल को हटाकर अब तीन लेन का नया आरसीसी पुल बनाया जाएगा. इस पुल के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी.

सीईओ से मिली हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एनजी ने इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है. पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा जबकि इसके लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण देगा. निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

---विज्ञापन---

25 मीटर लंबा और 10.50 मीटर चौड़ा होगा नया पुल

नया पुल 25 मीटर लंबा और 10.50 मीटर चौड़ा होगा जो कि तीन लेन के ट्रैफिक को सुगमता से वहन कर सकेगा. साथ ही पुल की ऊंचाई भी लगभग 3 मीटर अधिक की जाएगी, जिससे बरसात के समय जलभराव और बहाव की स्थिति में भी पुल सुरक्षित बना रहे. प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान ने बताया कि परियोजना को लेकर सिंचाई विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Noida News: मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर रिटायर्ड अधिकारी से 1.70 करोड़ की ठगी, डिजिटल कोर्ट के जाल में फंसाया

---विज्ञापन---

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

यह पुल न केवल सेक्टर पी-3 और ओमेगा-1 के निवासियों के लिए उपयोगी होगा बल्कि यह सूरजपुर-कासना मार्ग, चाई-फाई, फाई-3, बिल्डर्स एरिया और यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस मार्ग से गुजरने वाले लाखों लोगों के लिए भी राहत लेकर आएगा. इस समय सेक्टर ओमेगा-1 से पी-3 गोलचक्कर की ओर जाने वाली सड़क पर जो पुल है वह पुराने पाइपों से बना संकरा और जर्जर पुल है. पुल ट्रैफिक के दबाव को सहन नहीं कर पा रहा है। यह पुल मुख्य सड़क से काफी नीचे है और इसकी रेलिंग भी कमजोर तथा मानकों के अनुरूप नहीं है.

यातायात और सुरक्षा के लिए लिया गया अहम फैसला

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि पी-3 गोलचक्कर के पास हवालिया नाला पर एक हिस्से में बने पुराने पाइप पुल को हटाकर तीन लेन का नया आरसीसी पुल बनाया जाएगा. भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसका डिजाइन तैयार किया गया है. इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है. हम मुख्य सड़कों के चैड़ीकरण और नई सड़कों के निर्माण पर भी कार्य कर रहे है ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: 30 अक्टूबर को होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, PM मोदी होंगे चीफ गेस्ट

First published on: Sep 17, 2025 06:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.