---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इश्क चढ़ा परवान, लिव-इन में रहने लगे… ऐसा क्या हुआ जो लड़की ने कर दिया कोरियन बॉयफ्रेंड का कत्ल?

Korean Boyfriend Murder: मणिपुर की लड़की ने अपने कोरिया बॉयफ्रेंड का मर्डर कर दिया. 2 साल से लिव-इन में रह रहे युवक-युवती का शराब पार्टी में झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान युवती ने बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया और युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 5, 2026 11:49
Live In Relationship
युवक-युवती 2 साल से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे.

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक लड़की ने अपने प्रेमी का कत्ल कर दिया. लड़की ने प्रेमी पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. युवती खुद उसे घायल अवस्था में लेकर जिम्स अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जांच करते समय पुलिस को मृतक और युवती के रिश्ते और झगड़े के बारे में पता चला. फिर लड़की से पूछताछ के दौरान वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.

अफेयर-सगाई के बाद लिव-इन रिलेशन, ऐसा क्या हुआ कि लड़की ने मंगेतर की नींद में ही कर दी हत्या?

---विज्ञापन---

2 साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों

ग्रेटर नोएडा DCP शाद मियां खान ने बताया कि मामला सेक्टर-150 स्थित ATS पायस हाइड वेज सोसायटी का है. थाना नॉलेज पार्क पुलिस जिम्स अस्पताल से युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. मृतक साउथ कोरिया का रहने वाला डक ही यूह था और नोएडा में सैमसंग कंपनी का मैनेजर था. उसकी मुलाकात 2 साल पहले एक बियर बार में मणिपुर की रहने वाली लुंजेना पामई से हुई थी. पामई बियर बार में काम करती थी और दोनों की दोस्ती हो गई थी. दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे. न्यू ईयर पर दोनों ने घर में दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी.

शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंसी, अबॉर्शन, मौत… पढ़ें भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करती नोएडा की कहानी

---विज्ञापन---

शराब पार्टी में हुई थी दोनों की बहस

पूछताछ में पामई ने बताया कि शराब पार्टी में किसी बात पर दोनों की बहस हो गई थी. बहसबाजी धक्का-मुक्की में बदल गई और पामई ने बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से वह बुरी तरह घायल हो गया तो वह उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन वह उसे बचा नहीं सकी. जांच के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसे अपना गुनाह कबूल लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, लड़की का कहना है कि उसका इरादा डक को मारने का नहीं था, चाकू धक्का-मुक्की में गलती से लग गया.

First published on: Jan 05, 2026 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.