Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की थाना बिसरख पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मृतक का चचेरा भाई है। उसने इस वजह से अपने भाई की हत्या कर दी क्योंकि उसका भाई उसकी पत्नी को बार-बार वीडियो काॅल करके परेशान करता था। मृतक अपनी भाभी पर गंदी नजर रखता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक युवक का पहचान पत्र समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
पैरामाउंट गोलचक्कर के समीप से पकड़ा
थाना बिसरख प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से हत्या के आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को पैरामाउंट गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मृतक नसीम के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एक फोटो और बाइक की चाबी बरामद की गई।
इस वजह से की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और मृतक नसीम चचेरे भाई है। पिछले चार वर्षों से नोएडा के ऐमनाबाद गांव में अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते थे। दोनों ही कारपेंटर का काम करते थे। आरोपी इकरार का आरोप है कि नसीम उसकी पत्नी को बार-बार अलग अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था। गांव में भी उस पर बुरी नजर रखता था। इस वजह से उसने उसको मार दिया।
गला दबाने के बाद नाली में फेंक दिया शव
आरोपी ने पुलिस को बताया कि कई बार समझाने के बावजूद जब नसीम बाज नहीं आया तो उसने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। 2 सितंबर को इकरार ने नसीम को क्रिकेट खेलने के बहाने ऐमनाबाद स्थित मैदान में बुलाया। वहां से दोनों जलपुरा गांव की ओर निकले। बिजलीघर के पास पहुंचकर बाइक रोक दी। बहस के बाद इकरार ने नसीम की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पास की नाली में धकेल दिया। बाद में उसने नसीम की जेब से पर्स निकाल लिया जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड और फोटो रखे थे।
ये भी पढ़ें: Noida News: महिला का धर्म परिवर्तन, जबरन करा दिया निकाह