---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: यमुना सिटी बनेगी देश की दूसरी ‘हाइड्रोजन सिटी’, लग्जरी बसों से निकलेगी सिर्फ पानी की भाप

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है. अब सफर होगा लग्जरी, शांत और सबसे बढ़कर प्रदूषणमुक्त.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 8, 2025 13:29
Hydrojen Bus
Hydrojen Bus (Pic Credit : Meta AI)

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है. अब सफर होगा लग्जरी, शांत और सबसे बढ़कर प्रदूषणमुक्त. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश की पहली ग्रीन लग्जरी बस सेवा शुरू होने जा रही है, जो हाइड्रोजन ईंधन पर चलेगी. इस परियोजना को यमुना प्राधिकरण बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है.

लेह-लद्दाख के बाद यमुना सिटी में हाइड्रोजन बसों की गूंज

लेह-लद्दाख के बाद अब यमुना सिटी देश का दूसरा शहर होगा जहां हाइड्रोजन बसें चलेंगी. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की इस परियोजना का उद्देश्य शहर को ग्रीन ट्रांसपोर्ट मॉडल के रूप में विकसित करना है.

---विज्ञापन---

45 सीटों वाली होगी बस

शुरुआत में तीन लग्जरी एसी बसें सड़क पर उतरेंगी. 45 सीटों वाली ये बसें एक बार ईंधन भरने पर करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. इन बसों से न तो धुआं निकलेगा, न कार्बन बस निकलेगी तो केवल पानी की भाप, जो वातावरण को किसी भी तरह प्रदूषित नहीं करेगी.

15 नवंबर से शुरू होगी सेवा

एनटीपीसी की ओर से पहले हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन का ट्रायल पूरा किया जाएगा. इसके बाद 15 नवंबर से बस सेवा औपचारिक रूप से शुरू करने की योजना है. यह पहल एनटीपीसी के ‘ग्रीन एनर्जी मिशन’ का हिस्सा है, जो देशभर में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

---विज्ञापन---

गंदे पानी से बनेगा हाइड्रोजन ईंधन

इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि बसों में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोजन ईंधन एनटीपीसी के ग्रेटर नोएडा प्लांट में तैयार किया जाएगा और वह भी शोधित गंदे पानी से. बसों में ईंधन भरने और रखरखाव की जिम्मेदारी एनटीपीसी की होगी, जबकि ड्राइवर और परिचालन की व्यवस्था यमुना विकास प्राधिकरण करेगा.

ग्रीन ट्रांसपोर्ट हब के रूप में उभरेगा यमुना क्षेत्र

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क, एक्सप्रेसवे और हाइवे से जोड़ने की योजना पहले से ही तेजी पर है. अनुमान है कि आने वाले समय में यहां यातायात का दबाव नोएडा और ग्रेटर नोएडा से भी अधिक होगा. ऐसे में हाइड्रोजन बसें पर्यावरण की रक्षा करेंगी.

ये भी पढ़ें: Noida News: सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से आईओसीएल तक बनेगा स्काई वॉक, पैदल यात्रियों को मिलेगी राहत

First published on: Nov 08, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.