---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में पंचायत के दौरान फायरिंग, गोली लगने से 2 घायल, 4 गिरफ्तार

Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव में प्लॉट के विवाद को लेकर हो रही पंचायत में कहासुनी हो गई. इस दौरान मामला इतना बढ़ा कि पंचायत में ही फायरिंग कर दी गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 28, 2025 20:04
Greater Noida, Greater Noida Police, Greater Noida Latest News, Dadri Police Station, Firing, Panchayat, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा पुलिस, ग्रेटर नोएडा ताजा खबर, दादरी थाना, फायरिंग, पंचायत
दादरी थाना

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव में प्लॉट के विवाद को लेकर हो रही पंचायत में कहासुनी हो गई. इस दौरान मामला इतना बढ़ा कि पंचायत में ही फायरिंग कर दी गई. इस दौरान गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी की. इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

प्लॉट के विवाद में हो रही थी पंचायत

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के स्थित रामपुर फतेहपुर में तेजबीर फौजी पुत्र किशन लाल, भरत सिंह पुत्र नत्थु निवासीगण ग्राम रामपुर फतेहपुर और मायचा के रहने वाले विकल के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है. बताया गया है कि रविवार को इसी प्लॉट के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी. तभी पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी होने लगी. कहासुनी होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई. अचानक हुई फायरिंग के कारण मौके पर हड़कंप मच गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नोएडा में युवक ने खुद के अपहरण का रचा षडयंत्र, मांगी 20 लाख की फिरौती, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

फायरिंग के दौरान दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. इस दौरान अशोक के पैर में गोली लगी है और सोविन्द्र के हाथ में गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों की स्थिति समान्य बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना भारत में LC 3 सीमेंट से तैयार पहला बड़ा प्रोजेक्ट, जानें क्या है खूबी

First published on: Sep 28, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.