---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: शिलान्यास की तारीख के बीच अटका ग्रेटर नोएडा की फिल्म सिटी का निर्माण, लंबा हो रहा इंतजार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना का निर्माण कार्य फिलहाल शिलान्यास की तारीख तय न होने के कारण अटका हुआ है। कई बार पूर्व में अटकले लगी कि जल्द ही फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 21, 2025 18:28

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना का निर्माण कार्य फिलहाल शिलान्यास की तारीख तय न होने के कारण अटका हुआ है। कई बार पूर्व में अटकले लगी कि जल्द ही फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा। कई महीने बीते चुके है, लेकिन अभी तक शिलान्यास नहीं हो सका है। ऐसे में निर्माण भी अटक गया है।

मुख्यमंत्री से मांगा गया है समय
भूटानी ग्रुप के आशीष भूटानी का कहना है कि फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा गया है। जैसे ही शिलान्यास की तारीख तय होगी। कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर देगी। उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण शुरू होगा।

---विज्ञापन---

पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण
फिल्म सिटी को पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए बेव्यू इंफ्राटेक और भूटानी ग्रुप को 90 साल की लीज पर लाइसेंस प्रदान किया गया है। इस परियोजना के पहले चरण की लागत 1510 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पहले चरण का नक्शा स्वीकृत
जून माह में फिल्म सिटी के पहले चरण का नक्शा स्वीकृत किया जा चुका है। इसमें स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटीज, ओपन शूटिंग लोकेशंस सहित विभिन्न फिल्म निर्माण से जुड़ी सुविधाएं विकसित की जानी हैं।

---विज्ञापन---

1095 दिन की समयसीमा
यमुना प्राधिकरण ने कंपनी को फिल्म सिटी का पहला चरण 1095 दिनों (तीन साल) में पूरा करने का निर्देश दिया है। हालांकि, अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में काम को समय से पूरा करना कंपनी के लिए चुनौती भरा होगा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: महिला अफसर पर सियासत कब तक?, जानें नोएडा की DM ने क्या किया

First published on: Aug 21, 2025 06:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.