---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Good News: ग्रेटर नोएडा के 104 किसानों के चेहरे पर क्यों आई मुस्कान, जानें कितने साल का इंतजार हुआ खत्म

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव के 104 किसानों को 6 फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन पत्र जल्द दे दिए जाएंगे। इनमें से समान आकार वाले 40 भूखंडों का शनिवार को ड्रॉ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुआ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 19, 2025 18:57

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव के 104 किसानों को 6 फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन पत्र जल्द दे दिए जाएंगे। इनमें से समान आकार वाले 40 भूखंडों का शनिवार को ड्रॉ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुआ। दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, ओएसडी गिरीश कुमार झा के समक्ष समान आकार वाले इन भूखंडों का ड्रा कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

लंबे अरसे से था इंतजार

डाढ़ा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से 6 फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे। इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी। सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए। नियोजन विभाग से 104 भूखंडों को नियोजित करने के तुरंत बाद 6 फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से भी प्रक्रिया पूरी करते हुए शनिवार को समान आकार के 40 भूखंडों का ड्रा कराया गया।

---विज्ञापन---

क्या बोले एसीईओ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि किसानों को आवंटन पत्र शीघ्र जारी कर लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। किसानों को 6 फीसदी आवासीय भूखंड देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है। डाढ़ा की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे।

सिरसा गांव के किसानों को भी मिला था भूखंड

बता दें कि हाल ही में सिरसा गांव के 43 किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद उनको 6 फीसदी आवासीय भूखंड आवंटित किए गए थे। अब डाढ़ा गांव के किसानों को भूखंड मिले है। सभी किसानों को ड्रा के जरिये भूखंड आवंटित किए जा रहे है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की समस्या से परेशान निवासी सड़क पर उतरे, एक सप्ताह बाद भी नहीं हुआ समाधान

 

First published on: Jul 19, 2025 06:57 PM

संबंधित खबरें