Greater Noida Metro Connected To Delhi : दिल्ली को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए 11.56 किलोमीटर लंबा मेट्रो लिंक बनेगा। इसे लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने बताया कि अगले 3 महीनों में बॉटनिकल गार्डन स्टेशन और सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो लिंक पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी कभी भी मिल सकती है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अगले एक महीने में टोपोग्राफी सर्वे पूरा कर लेगा, जिससे मेट्रो लिंक के निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा। नोएडा मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि टोपोग्राफी सर्वे के साथ-साथ इस रूट पर मिट्टी की भी जांच चल रही है।
यह भी पढे़ं : Delhi Metro एक्सटेंशन से जुड़ेंगे ये दो बड़े एयरपोर्ट, ऐसा होगा गोल्डन लाइन रूट
NMRC के पास हैं दो मेट्रो प्रोजेक्ट
NMRC के पास दो मेट्रो परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। पहला- 11.56 किलोमीटर लंबा बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 लिंक और दूसरा नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक 5 किलोमीटर लंबा मेट्रो लिंक है। NMRC ने इन दोनों प्रोजेक्ट पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली और उसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया।
वर्तमान में दिल्ली से सीधे कनेक्ट नहीं हो रहा ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा और नोएडा वर्तमान में नोएडा मेट्रो के 29.7 किलोमीटर लंबे एक्वा लाइन कॉरिडोर के माध्यम से दिल्ली मेट्रो से सीधे कनेक्ट नहीं हैं। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से यह कनेक्टिविटी, जो मयूर विहार से एंट्री करती है और सेक्टर 62 के इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर खत्म हो जाती है। नया 11.56 किलोमीटर का लिंक कनेक्टिविटी को सहज बनाएगा, जिससे मेट्रो जेवर में ग्रीनफील्ड नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के करीब पहुंच जाएगी।
मेट्रो लिंक पर क्या बोले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी?
इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर 11.56 किलोमीटर लंबे मेट्रो लिंक पर काम शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि इससे न सिर्फ ग्रेटर नोएडा के दूरदराज के इलाकों तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी पहुंचेगी, बल्कि नोएडा एयरपोर्ट तक भी पहुंच सकेगी। इस मेट्रो लिंक से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, ताकि बिना किसी देरी के काम शुरू हो सके।
यह भी पढे़ं : Greater Noida तक जाएगी Delhi Metro! जानें कौन-कौन से नए स्टेशन होंगे शामिल?
जल्द ही पूरा हो जाएगा टोपोग्राफी सर्वे
एनएमआरसी के एक अन्य अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि टोपोग्राफी सर्वे जल्द ही पूरा हो जाएगा। केंद्र सरकार जल्द ही फंडिंग पैटर्न तय करेगी और डीपीआर को भी मंजूरी देगी, जिससे साइट पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मेट्रो लिंक का मुख्य उद्देश्य मौजूदा ब्लू लाइन पर एक शाखा बनाकर ग्रेटर नोएडा और दिल्ली मेट्रो के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करना है।