---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में चला बुलडोजर, इन पर हुआ एक्शन

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा शाहबेरी इलाके को जाम फ्री करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस दौरान अथॉरिटी की टीम ने चौड़ीकरण में बाधा बन रहे दुकानों के अवैध रैंप पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया। अधिकारियों का दावा है कि 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 17, 2025 19:27
Gr. Noida authority bulldozer
Gr. Noida authority bulldozer

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम ने सड़क को चौड़ा करने की राह में बाधा बन रहीं दुकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया है। इस दौरान दुकानों संचालकों को हड़कंप मचा रहा। वहीं अथॉरिटी का दावा है कि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

50 फीसदी से अधिक काम हुआ पूरा

---विज्ञापन---

दरअसल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले हजारों वाहन रोजाना शाहबेरी बाजार होकर गुजरते हैं। रास्ता संकरा होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शाहबेरी रोड को चौड़ा करने के निर्देश दिए। परियोजना विभाग की वर्क सर्किल एक की टीम ने टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर रोड चौड़ीकरण का काम शुरू करा दिया। अब तक 50 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है।

4 करोड़ रुपये हो रहे खर्च

---विज्ञापन---

ट्रैफिक डायवर्जन की समस्या को देखते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने की कोशिश है। शाहबेरी रोड चौड़ा करने के साथ ही नाली का भी निर्माण किया जा रहा है। दोनों तरफ लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर रोड को चौड़ा किया जा रहा है। कुछ दूरी में रोड की चौड़ाई लगभग ढाई मीटर तक हो जाएगी। इस कार्य में लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस बीच रोड चौड़ीकरण कार्य में दुकानों के अवैध रैंप आड़े आ रहे थे।

एसीईओ प्रेरणा सिंह कर रही मॉनिटरिंग

अथॉरिटी के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल एक के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, प्रबंधक नितीश कुमार व अभिषेक सिंह व सहायक प्रबंधक भूपेंद्र त्यागी की टीम ने बुधवार को दुकानों के अवैध रैंप को तोड़ दिया। डायवर्जन से लोगों की परेशानी को देखते हुए प्राधिकरण इस कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए प्रयासरत है। एसीईओ प्रेरणा सिंह नियमित मॉनिटरिंग कर रहीं है।

एलिवेटेड रोड को लेकर चल रही वार्ता

प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर एके सिंह भी मौके पर नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, एनएच-24 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोलचक्कर तक भविष्य में भी ट्रैफिक की समस्या न हो, इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एलिवेटेड रोड बनवाना चाह रहा है। अथॉरिटी की विगत बोर्ड बैठक में इस पर मंजूरी भी मिल चुकी है। इस पर नोएडा और यीडा समेत अन्य विभागों से सहमति पर बातचीत चल रही है।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 17, 2025 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें