---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पर ताबड़तोड़ एक्शन, इस बार ठोकी इतने लाख रुपये की पेनल्टी

Uttar Pradesh Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी पर एक्शन जारी है। ग्रेनो अथॉरिटी ने बुधवार को सोसायटी पर 2 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। इससे पहले मंगलवार को अथॉरिटी ने सोसायटी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 9, 2025 21:09
ajnara homes and authority officer
ajnara homes and authority officer

Uttar Pradesh Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थितअजनारा होम्स सोसायटी पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस सोसायटी पर 2.01 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। बताया जा रहा है कि कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर यह एक्शन लिया गया है। इससे पहले मंगलवार  को अथॉरिटी के जल विभाग की तरफ से वाटर टैंक की सफाई में लापरवाही करने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सोसायटी के बेसमेंट में मिला कूड़े का ढेर
अजनारा होम्स सोसायटी के निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की जनस्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को कूड़ा निस्तारण की जांच करने पहुंची। वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सन्नी यादव ने बताया कि टीम को सोसायटी के बेसमेंट में कूड़े का ढेर मिला। अजनारा होम्स की तरफ से कूड़े का निस्तारण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा था। साथ ही सेनेटरी वेस्ट को भी प्रोसेस नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अजनारा होम्स सोसाइटी पर 2.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अथॉरिटी ने जुर्माने की रकम को तीन कार्य दिवस में जमा कराने को कहा है।

---विज्ञापन---

चेतावनी के साथ की सहयोग करने की अपील
अथॉरिटी के ओएसडी अभिषेक पाठक ने चेतावनी दी है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूडे़ का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाए रखने में सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की है।

बुधवार को लगाया था 25 लाख रुपये का जुर्माना
बता दें, कि इससे पहले मंगलवार को पानी की गुणवत्ता जांचने पहुंची अथॉरिटी के जल विभाग की टीम को सोसाइटी के अंदर बने पानी के टैंकों की साफ-सफाई उचित न मिलने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 09, 2025 09:09 PM

संबंधित खबरें