Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो स्टेशन के समीप गोलचक्कर से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को जोड़ने वाली सड़क को 6 लेन का बनाया जाएगा. इस एक किलोमीटर लंबी सड़क के 6 लेन होने से लोगों को सहूलियत होगी. नवंबर तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है. बोड़ाकी, जुनपत, जैतपुर, चिटहेरा, मकौड़ा गांव के समीप लाखों लोगों का सफर सुगम होगा.
ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लिया गया निर्णय
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक गतिविधियों के तेजी से बढ़ने के कारण आने वाले समय में यहां ट्रैफिक और अधिक बढ़ने की संभावना है. इसी को देखते हुए सड़क को चौड़ा कर छह लेन किया जा रहा है.
3.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने बताया कि सीईओ रवि कुमार एनजी की अनुमति के बाद सड़क निर्माण काम को गति दी गई है. दोनों तरफ 3.5 मीटर चैड़ाई बढ़ाई गई है, जिससे वाहनों की बेहतरीन आवाजाही पक्की हो सकेगी.
टूट-फूट से परेशान थे स्थानीय निवासी
यह सड़क जुनपत गोलचक्कर से शुरू होकर ओमेक्स पाम ग्रीन, सेक्टर ओमिक्रोन-3, सेक्टर म्यू और 750 एकड़ में विकसित हो रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप तक जाती है. बीते कई वर्षों से यह सड़क गड्ढों और टूट-फूट की शिकार रही, जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
उद्योगों के आने से बढ़ेगी सड़कों की जरूरत
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत विकसित हो रही 750 एकड़ की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में वर्तमान में 4 कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है, जबकि 15 से अधिक इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. आने वाले एक-दो वर्षों में यहां बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में बनेगी पहली ऑटोमेटेड पजल पार्किंग, जानें क्या खास होगा ?










