---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 17 गांवों में खुलेंगे ओपन जिम, लोगों की सेहत में होगा सुधार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब गांवों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने का रहा है. जेवर विधानसभा क्षेत्र के 17 और गांवों में ओपन जिम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 10, 2025 19:58

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब गांवों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने का रहा है. जेवर विधानसभा क्षेत्र के 17 और गांवों में ओपन जिम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ऐच्छर, मुर्शदपुर और घरबरा समेत चयनित गांवों के सरकारी विद्यालयों और खेल मैदानों में जिम उपकरण लगाने के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है. प्राधिकरण ने इसका एस्टिमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में 18 गांवों में ओपन जिम लगाने के लिए टेंडर जारी किया जा है, जबकि अब दूसरे चरण में 17 और गांवों को शामिल किया गया है.

छह तरह के उपकरण और तीन साल की मेंटेनेंस सुविधा

वर्क सर्किल-8 के सीनियर मैनेजर नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक ओपन जिम में छह प्रकार के फिटनेस उपकरण लगाए जाएंगे. उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना करने वाली एजेंसी को तीन साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले दो से तीन माह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से जगहों का चयन किया गया है.

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि सेक्टरों की तर्ज पर अब गांवों में भी ओपन जिम की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा चरणबद्ध तरीके से सभी गांवों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे बिना खर्च के फिट रह सकेंगे.

इन गांवों में लगेंगे ओपन जिम

ऐच्छर, मुर्शदपुर, घरबरा, अटाई मुरादपुर, इमलिया, पंचायतन, रौनी, कुलीपुरा, हवेता, पीपलका सूरतपुर, अमरपुर, ननवा का राजपुर, कनारसी, कनरसा, जुनैदपुर, चचूला और रोशनपुर.

---विज्ञापन---

सेक्टरों के बाद अब गांवों की बारी

ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर सेक्टरों के पार्कों में ओपन जिम पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. अब यह सुविधा गांवों तक पहुंचाई जा रही है, ताकि ग्रामीण इलाकों में भी फिट इंडिया, हेल्दी इंडिया की भावना साकार हो सके.

ये भी पढ़ें: नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड का इंतजार खत्म, इस हफ्ते होगा उद्घाटन

First published on: Nov 10, 2025 07:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.