---विज्ञापन---

गोरखपुर में दरोगा की गुंडागर्दी, मामूली विवाद में शख्स पर तानी पिस्टल, लड़की की शादी में गए थे पुलिसवाले

UP Police Gundagardi in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छोटे विवाद पर एक दरोगा ने अपनी पिस्टल निकाल ली। अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 27, 2025 15:03
Share :
UP Police Gundagardi in Gorakhpur

UP Police Gundagardi in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस के हाथों में कानून व्यवस्था को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरोगा ने एक छोटे विवाद पर पिस्टल निकाल ली और लोगों को हड़काने लगा। इतना ही नहीं, दरोगा इस घटना का वीडियो बनाने वाले एक लड़के को बिना किसी गलती के अपने साथ थाने ले गए। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरा विवाद सिर्फ एक दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ।

पिस्टल निकाल दरोगा ने लोगों को हड़काया

ये मामला गोरखपुर के शाहपुर इलाके के पादरी बाजार फातिमा हॉस्पिटल के पास स्थित एक मैरिज हाल के पास का है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 8 बजे दोनों दरोगा बाइक से पहुंचे और अरुण के घर के सामने गाड़ी खड़ी करने लगे। इस दौरान अरुण वहां पहले से शराब के नशे में धुत्त था और पुलिस वालों को गाड़ी खड़ी करने से मना करने लगा। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और विरोध करने वाले लोगों को हड़काने लगे। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में एक दरोगा अपने साथी दरोगा से कहता दिखा कि ये लोग वीडियो बना रहे हैं। यह सुनते ही वह दरोगा गुस्से से लाल हो गया और पिस्टल को अंदर रखकर युवक को पकड़कर थाने ले गया।

सादी वर्दी में थे दरोगा

शाहपुर के इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि पादरी बाजार चौकी पर तैनात 2 दारोगा वहां सादी वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे। दोनों दारोगा बस्ती आर्मोरर के बेटे-बेटी की शादी में गए थे। इसी समारोह के लिए चौकी पर तैनात दो दारोगा पवन यादव और ओम प्रकाश की सादी वर्दी में मैरिज हॉल पर ड्यूटी लगाई गई थी। मैरिज हॉल के पास स्थित मकान के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तभी कुछ शराबी गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस वालों से उलझ गए। जब उन्हें पता चला कि ये पुलिस वाले हैं, तो आरोपियों ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान पिस्टल बाहर आ गई। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं खानपुर MLA उमेश शर्मा और पूर्व MLA प्रणव चैंपियन? एक का विवादों से पुराना नाता

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर पुलिसकर्मियों का दोष सामने आया, तो इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मैरिज हॉल के बगल में ही अरुण सिंह का घर और लकड़ी की दुकान है। आसपास के लोगों के मुताबिक, लगन के समय मैरिज हॉल में आने वाले लोग अक्सर यहां के लोगों के घरों के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इसे लेकर यहां अक्सर विवाद होता रहता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 27, 2025 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें