Ghaziabad Kanpur New Express Way: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार प्रदेशवासियों को एक नए एक्सप्रेस-वे की सौगात दे रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार गाजियाबाद से कानपुर तक 380 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस-वे बना रही है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से प्रदेश के दो औद्योगिक शहरों के विकास की उम्मीदों को नए पंख लग जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा।
इस नए एक्सप्रेस-वे का नाम गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेस-वे होगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली-गाजियाबाद से कानपुर की दूरी कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे के कारण गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, उन्नाव, कानपुर, कासगंज, कन्नौज जैसे जिलों को फायदा होगा।
औद्योगिक विकास को लगेंगे उम्मीदों के पंख
बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी से जुड़ने के कारण इस शहरों में भी उद्योग के लिए नए अवसर विकसित होंगे। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे बनने से समय भी बचेगा। यह एक्सप्रेस-वे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगा। इस एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सरकार सुनियोजित तरीके से औद्योगिक विकास करेगी।
ये भी पढ़ेंः ‘मस्जिद के लिए शहीद हुए लोग…’, संभल हिंसा पर ये क्या बोल गए सपा के विधायक
पहले 4 लेन बाद में 6 लेन होगा
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे 4 लेन होगा। जिसे बाद में 6 लेन किया जाएगा। वहीं गाजियाबाद से कानपुर जाने वाले लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गाजियाबाद से कानपुर जाने में सिर्फ साढ़े 5 घंटे का समय लगेगा। सरकार इस एक्सप्रेस-वे को बाद में जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ सकती है। बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे बनना शुरू हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 2026 में बनकर तैयार होना है। इसके बन जाने के बाद यूपी के कानपुर और उसके आसपास के जिलों का दिल्ली-एनसीआर से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में महापंचायत शुरू, कई हिंदूवादी नेता पहुंचे; चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात… जानें मामला