---विज्ञापन---

उत्तरकाशी में महापंचायत शुरू, कई हिंदूवादी नेता पहुंचे; चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात… जानें मामला

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महापंचायत शुरू हो चुकी है। रामलीला मैदान में 'देवभूमि विचार मंच' ने महापंचायत बुलाई थी। जिसमें कई हिंदूवादी नेता पहुंचे हैं। हैदराबाद के विधायक ने भी महापंचायत में शिरकत की है। विस्तार से मामले के बारे में जान लेते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 1, 2024 15:48
Share :
Uttarakhand News

Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महापंचायत कुछ देर पहले शुरू हो चुकी है। रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद को लेकर 1 दिसंबर को महापंचायत बुलाई गई थी। हनुमान चालीसा के पाठ से महापंचायत की शुरुआत हुई। महापंचायत में भाग लेने के लिए कई हिंदूवादी नेता पहुंचे हैं। हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह के पहुंचने की भी चर्चा है। आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर को 7 जोन में बांटा गया है। 15 सेक्टरों की जांच के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कई रूट और रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। महापंचायत से पहले पुलिस और सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकाला था। महापंचायत की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।

यह भी पढ़ें:बदायूं में जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर; इस तारीख को होगी अगली सुनवाई; जानें मामला

---विज्ञापन---

रामलीला मैदान में पिछले 4 महीने से मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। 24 अक्टूबर को एक रैली संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने निकाली थी। इस दौरान पुलिस पर पथराव हुआ था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया था। इस दौरान 9 पुलिसवालों समेत 27 लोग घायल हुए थे। अब विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच ने महापंचायत बुलाने का ऐलान किया था।

प्रशासन ने शर्तों के साथ दी थी अनुमति

प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम को आयोजन की परमिशन दी थी। जिसको लेकर कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई थीं। इसके बाद आयोजनकर्ताओं ने पूरे प्रबंध किए थे। आयोजकों ने महापंचायत को हिंदू संगठनों की एकता का प्रतीक बताया है। मंच संयोजक कीर्ति सिंह के अनुसार महापंचायत में विधायक टी राजा सिंह, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी व स्वामी दर्शन भारती के शामिल होने की बात कही गई थी। आयोजकों ने प्रशासन को भरोसा दिया था कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक होगा। किसी प्रकार का विवाद या हिंसा नहीं होगी। महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बड़ी संख्या में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें:Video: संभल हिंसा का सच आया सामने! नए वीडियो में सफेद कुर्ता पहने युवक ने भीड़ को उकसाया

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 01, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें