Ghaziabad News: गाजियाबाद की गौर होम्स सोसायटी में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट अचानक 7वीं मंजिल से नीचे जमीन पर आकर गिरी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनिमत रही की जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कोई नहीं था। लिफ्ट इतनी तेजी से गिरी की गई फ्लोर पर लगे लिफ्ट के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर सोसायटी के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान लोगों ने सोसायटी के आरडब्लूए के पदाधिकारियों के प्रति रोष जताया।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: इंदिरापुरम की सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे दो लोग, काफी देर बाद गार्ड ने निकला
सोसायटी के टावर A1 की घटना
गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में लिफ्ट के मामले आए दिन सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को गाजियाबाद के गौर होम्स सोसायटी से सामने आया है। यहां उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय सोसायटी के टावर A1 की लिफ्ट अचानक 7वीं मंजिल से नीचे जमीन पर आकर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर सोसायटी के लोग एकत्र हो गए। गनिमत रही कि जिस समय लिफ्ट गिरी उस समय उसमें कोई मौजूद नहीं था। वहीं लिफ्ट गिरने से कई फ्लोर पर लगे लिफ्ट के बाहरी दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद लोगों में लिफ्ट की मेंटिनेंस को लेकर आरडब्लूए के पदाधिकारियों के प्रति रोष है।
50 फीट की ऊंचाई से गिरी लिफ्ट
सोसायटी के लोगों का कहना है कि लगभग 50 फीट से अधिक ऊंचाई से यह लिफ्ट गिरी है। जिस समय लिफ्ट गिरी उस समय यदि कोई भी व्यक्ति लिफ्ट के अंदर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लिफ्ट गिरने से कई फ्लोर तक लिफ्ट के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि लिफ्ट की नियमित सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।