Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के लोनी (Loni) इलाके में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की इमारत गिर गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ (NDRF) की टीम राहत कार्य में जुटी है।
शटरिंग के मलबे में दबे थे कई मजदूर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा गाजियाबाद के लोनी स्थित रूप नगर इलाके में हुआ। यहां एक फैक्ट्री के निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना के तुरंत बाद चार घायल मजदूरों को निकाला।
UP, Ghaziabad | A number of labourers feared being trapped under debris after the shuttering of an under-construction building of a factory collapses in the Roop Nagar area of Loni. Four injured labourers evacuated so far. Police force present on the spot pic.twitter.com/aZHt8l9FV4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2023
---विज्ञापन---
एनडीआरएफ के साथ स्थानीय पुलिस भी काम में जुटी
वहीं गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि आठ मजदूर घायल हैं। एनडीआरएफ की टीम, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस मौके पर राहत कार्य में जुटी है। सूचना के बाद गाजियाबाद पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए।