---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में सोमवार को कुछ स्थानों पर हुई बारिश से मौसम बना सुहाना, दो दिन बारिश की संभावना

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को रविवार रात हुई बारिश से राहत मिली है। रविवार को कभी धूप और कभी बादल छाए रहे थे। रात के समय हुई बारिश और तेज हवाओं से मौसम बदल गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सोमवार सुबह भी मौसम सुहाना रहा। सोमवार को दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 25, 2025 19:08
Ghaziabad News, Ghaziabad weather, Weather Updates, Today's Weather, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद मौसम, मौसम अपडेट, आज का मौसम
मौसम

Ghaziabad News: गाजियाबाद में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को रविवार रात हुई बारिश से राहत मिली है। रविावार को कभी धूप और कभी बादल छाए रहे थे। रात के समय हुई बारिश और तेज हवाओं से मौसम बदल गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सोमवार सुबह भी मौसम सुहाना रहा। सोमवार को दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे। इस दौरान कई इलाकों में दिन में बारिश भी हुई और तेज हवाओं के कारण मौसम ठंडा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है और कुछ स्थानों में हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

सोमवार को हुई बारिश ने दिलाई राहत

---विज्ञापन---

शनिवार और रविवार सुबह से ही आसमान पर कभी धूप और कभी बादल छाए रहे। इस दौरान कुछ स्थानों पर दोपहर के समय हल्की बारिश भी हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस होने लगी थी थी। रविवार रात को मौसम बदला और कई स्थानों पर तेज बारिश हुई और साथ में तेज हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया। रविवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को भी सुबह से काले बादल छाए हुए है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में कुछ स्थानों पर हुई हल्की बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है।

आने वाले दो दिन बारिश का अनुमान

---विज्ञापन---

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों में हवा लगभग अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं सोमवार को भी हल्की बारिश और काले बादलों के बीच हवा की रफ्तार अधिकतम लगभग 20 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई। की रफ्तार से चलेगी। इसके अलावा एनसीआर के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। गाजियाबाद सहित एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आस-पास के जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी में बारिश हो सकती है।

First published on: Aug 25, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.