---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद की राज एम्पायर सोसायटी में निवासियों का जमकर हंगामा, सिक्योरिटी गार्ड पर लगाया ये आरोप

Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन की राज एम्पायर सोसायटी में सोमवार सुबह से निवासियों द्वारा हंगामा और प्रदर्शन किया जा रहा है। आरोप है कि रविवार को सोसायटी के एक सुरक्षाकर्मी ने एक महिला के साथ अभद्रता की और बीच बचाव में आए एक निवासी के साथ मारपीट कर दी थी। इसी के विरोध में निवासियों द्वारा आज सुबह से मेंटेनेंस ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 25, 2025 12:41
Ghaziabad News, Ghaziabad Municipal Corporation, GDA, Rajnagar Extension, Raj Empire Society, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद नगर निगम, जीडीए, राजनगर एक्सटेंशन, टूटी सड़कें, राज एम्पायर सोसायटी
प्रदर्शन कर रहे राज एम्पायर सोसायटी के निवासियों से जानकारी लेती पुलिस

Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन की राज एम्पायर सोसायटी में सोमवार सुबह से निवासियों द्वारा हंगामा और प्रदर्शन किया जा रहा है। आरोप है कि रविवार को सोसायटी के एक सुरक्षाकर्मी ने एक महिला के साथ अभद्रता की और बीच बचाव में आए एक निवासी के साथ मारपीट कर दी थी। इसी के विरोध में निवासियों द्वारा आज सुबह से गार्ड द्वारा माफी मांगने और सोसायटी की सिक्योरिटी को बदलने की मांग करते हुए मेंटेनेंस ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मेंटेनेंस के स्टाफ ने भी काम का बहिष्कार कर दिया और सोसायटी से बाहर निकल गया है। जिससे सोसायटी के कई घरों की बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में सड़कों की दुर्दशा, जीडीए से टूट रहा जनता का भरोसा

---विज्ञापन---

यह हुआ था विवाद
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एम्पायर सोसायटी की रहने वाली कंचन माथुर ने बताया कि शानिवार को सोसायटी के पार्क में कुछ बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद रविवार को वह सोसायटी के एक गार्ड से इस बारे में जानकारी लेने लगी। आरोप है कि इसी बात को लेकर गार्ड ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसी बीच सोसायटी में रहने वाले एक युवक मयंक कौशिक ने गार्ड का विरोध किया तो गार्ड ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस मामले में पीड़ितों ने गार्ड के खिलाफ थाने में शिकायत की थी।

यह हैं सोसायटी के निवासियों की मांगे

---विज्ञापन---

इसी विवाद को लेकर सोमवार सुबह के समय सोसायटी के काफी संख्या में लोग मेंटेनेंस कार्यालय पर जमा हुए। इस दौरान निवासियों की मांग थी कि सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला और युवक से माफी मांगे और एक लिखित माफी नामा दें। वर्तमान सिक्योरिटी एजेंसी को तत्काल प्रभाव से हटाकर नई एजेंसी लाई जाए। इसके अलावा काफी समय से आ रही दिक्कतों को देखते हुए एस्टेट मैनेजर को हटाकर नया एस्टेट मैनेजर रखा जाए। जिसके बाद मेंटेनेंस कार्यालय के स्टाफ ने भी कार्य का बहिष्कार करते हुए सोसायटी से बाहर निकल गए। जिसके कारण सोसायटी के बहुत से घरों की बिजली और पानी की सप्लाई भी बंद हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोसायटी के लोगों से पूरी जानकारी ली है। फिलहाल निवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में वैदिक परंपरा से होगा सामूहिक दुर्गा पूजा का आयोजन, 50 से अधिक सोसायटी का रहेगा सहयोग

First published on: Aug 25, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.