Ghaziabad News: गाजियाबाद में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को शुकवार दोपहर को हुई बारिश से राहत मिली है। शुक्रवार दोपहर शहर में कहीं तेज कहीं हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा। इसके अलावा शहर में कई जगह हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। कई स्थानों पर जलभराव में गाड़ियों को भी निकलने में काफी परेशानी हुई। देश शाम तक सड़कों से बारिश का पानी हटा, हालाकि कुछ स्थानों पर शाम तक भी पानी भरा रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक गाजियाबाद में बारिश होने की संभावना है।
गर्मी से मिली राहत, मगर जल भराव ने किया परेशान
शुक्रवर सुबह से ही आसमान में कभी बादल तो कभी धूप का खेल चलता रहा। जिसके बाद दोपहर को अचानक मौसम में बदलवा आया और कई स्थानों पर कहीं हलकी तो कहीं तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश से शहर के ट्रांसपोर्टनगर, राजनगर एक्सटेंशन, लोनी, कविनगर समेत शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जलभराव के कारण जाम की स्थिति का भी लोगों को सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर रास्तों से गाड़ियों को भी गुजरने में परेशानी हुई। देर शाम तक कई स्थानों पर जलभराव से लोग परेशान रहे।
आने वाले दिन बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो आज रात भी गाजियाबाद में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा एनसीआर के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। गाजियाबाद सहित एनसीआर में आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आस-पास के जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने दिया ताजा अपडेट