Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविनद्र गौड़ ने शहर की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ हा बनाने के लिए गुरुवार देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए शहर में तैनात लगभग 6 एसीपी समेत कई थाना इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसीपी क्राइम के पद पर गाजियाबाद में तैनात अंबुज यादव का जालौन स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा शहर में हुई नई तैनाती के बाद गाजियाबाद यातायात पुलिस में भी तीन एसीपी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में जानकार ने की थी महिला दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय को अंकुर विहार एसीपी की जिम्मेदारी
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ के गुरुवार रात कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार, मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय को गाजियाबाद के अंकुर विहार एसीपी बनाया गया है। जबकि एसीपी कार्यालय अमित सक्सेना को अब एसीपी मोदीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एसीपी यातायात जियाउद्दीन अहमद को एसीपी यातायात प्रथम बनाया गया, एसीपी सूर्य बली मौर्य को हिंडन एयरपोर्ट सुरक्षा से हटाकर एसीपी अपराध बनाया गया है और यातायात द्वितीय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा एसीपी गाजियाबाद अंकुर विहार के पद पर तैनात रहे अजय कुमार सिंह को एसीपी ट्रैफिक तृतीया की जिम्मेदारी सौंप गई है। वही एसीपी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही एसीपी उपासना पांडे को अब हिंडन एयरपोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है। इसके अलावा उमेश कुमार निरीक्षक को वाचक से नंदग्राम थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है। मनोज कुमार को थाना प्रभारी एएचटीयू, चंद्रकांत पांडे को प्रभारी कांवड़ सेल से वाचन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं कविनगर थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेंद्र मलिक को अब वाचक डीपी ट्रांस हिंडन के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रक्षाबंधन से 8 दिन पहले IB कर्मचारी ने बहन के साथ जहरीला पदार्थ खाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
अनुराग शर्मा को मिली कविनगर थाने की जिम्मेदारी
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने शहर के थाना निरीक्षकों और प्रभारी की भी जिम्मेदारी बदली है। जिसके तहत अरविंद पाठक को अब वाचक की जिम्मेदारी से हटकर लिंक रोड थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा योगेंद्र पवार को अतिरिक्त निरीक्षक मसूरी से हटकर प्रभारी निरीक्षक अंकुर विहार थाना बनाया गया है। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी अनुराग शर्मा को अब कविनगर निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। निरीक्षक धर्मपाल सिंह को नंदग्राम से हटाकर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक सरिता देवी को वेब सिटी से क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उप निरीक्षक सचिन कुमार को चौकी प्रभारी अभय खंड से भोजपुर थाना अध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है। वहीं अंकुर विहार थाने से दरोगा रविंद्र सिंह कंबोज को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने 30वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस