Ghaziabad News: गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को सोमवार शाम को हुई बारिश ने राहत दी है। सोमवार शाम को हुई कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर हुई तेज बारिश से मौसम बदल गया है। पिछले दो दिनों से सुबह से ही तेज धूप खिल जाती थी। जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। सोमवार सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल छाए रहे। जिसके बाद शाम आते-आते में मौसम में बदलाव हो गया और बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सोमवार सुबह के समय का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी बारिश का मौसम रह सकता है और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
शाम को हुई झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
गाजियाबाद सहित एनसीआर और देश के अधिकांश हिस्सों में अभी मानसून सक्रिय है। इसके बाद भी गाजियाबाद सहित एनसीआर में बारिश कम हो रही है। गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग का अनुमान था कि सोमवार से मौसम से कुछ राहत की उम्मीद मिल सकती है। सोमवार को सुबह से आसमान पर बादल तो छाए रहे, मगर दिन भर उमस और गर्मी बनी रही। इसके बाद शाम के समय एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद गाजियाबाद, क्रासिंग रिपब्लिक, लाल कुआं, डासना समेत कई स्थानों पर कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। सोमवार सुबह शहर का तापमान 27 डिग्री तो शाम को 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रविवार को सुबह से खिली रही धूप, उमस भरी गर्मी ने किया परेशान, जानिए मौसम अपडेट
आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रह सकता है मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार शाम से गाजियाबाद सहित आस-पास के जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। अंदेशा है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद सहित एनसीआर में आने वाले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को भी शहर में ऐसा ही मौसम रह सकता है। इसके अलावा आस-पास के जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी में बारिश होने की संभावना है।










