Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित होटल प्लूटो के पहले तल पर बने अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. अचानक लगी आग के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम और दमकल विभाग की कई गाडियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह के होटल के दूसरे तल पर फंसे लगभग 15 लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. जिसके बाद दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित होटल प्लूटो के पास बने अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. अचानक लगी आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान फायर स्टेशन को सूचना मिली कि राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित होटल प्लूटो में आग लग गई है. सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी दो फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि आग होटल के पहले तल पर बने अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट में लगी थी.
15 लोगों को निकाला बाहर
इस दौरान रेस्टोरेंट के पास बने होटल प्लूटो में लगभग 10 से 15 लोग फंसे हुए थे. जिसके बाद फायर कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी एग्जिट सीढ़ियों के मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं आग की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली और फायर स्टेशन कोतवाली से भी अतिरिक्त गाड़ियां मंगाई गईं. जिसके बाद टीम ने चारों तरफ से आग पर पानी की बौछार करके बुझा दिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. गनीमत रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.










