Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बीच सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान दुकानदार और ग्राहकों के बीच रुपये के विवाद को लेकर मारपीट होने लगी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर सड़क पर मारपीट हुई. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों की और से 6 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
कपड़ा खरीदने के दौरान हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर स्थित बशीर मार्केट में कासिम की गारमेंट्स की दुकान हैं। बताया गया है कि मंगलवार को कुछ युवक उनकी दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए आए थे. बताया गया है कि इस दौरान ग्राहकों और दुकानदार के बीच कुछ पैसों को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मामला इतना बढ़ा की मारपीट में बदल गया. मारपीट में दुकानदार कासिम घायल हो गया. इसके बाद आस-पास के अन्य दुकानदार भी एकत्र हो गए. जिसके बाद बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी.
दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अचानक सड़क पर हुई मारपीट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया. वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे युवक बीच सड़क पर मारपीट कर रहें हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाने में दोनों पक्षों के शिकायत पर 6 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.










