Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू युवती बुधवार सुबह लापता हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन एकत्र होकर पुलिस चौकी पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवती को एक दूसरे समुदाय का युवक अगवा करके ले गया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह ने शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बुधवार सुबह लापता हुई युवती
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि बुद्धवार सुबह युवती घर से लापता हो गई। युवती के काफी देर तक भी न मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद युवती के परिजन और अन्य लोग एकत्रित होकर पुलिस चौकी पर पहुंचे और धरना देने लगे। परिजनों का आरोप है कि पास के ही एक गांव में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने उनकी बेटी को अगवा किया है और जबरन उसे अपने साथ ले गया है। इसके बाद इसके बाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और बवाल, 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 5 गिरफ्तार
अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
परिजनों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी सुबह से लापता है। जिसकी सुरक्षा को लेकर उन्हें गहरी चिंता है। बताया गया है कि यह युवती पहले भी इस युवक के साथ जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के डीएम बने रविन्द्र मंदर, दीपक मीणा को गोरखपुर का बनाया गया जिलाधिकारी