---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में लिफ्ट का इंतजार कर रही महिला को कुत्ते ने काटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में स्ट्रीट डॉग और पालतू डॉग द्वारा लोगों पर हमला करने और काटने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सामने आया है। जहां लिफ्ट का इंतजार कर रही एक महिला को एक कुत्ते ने काट लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 20, 2025 10:33
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Ghaziabad crime, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, Pet dogs, stray dogs, dog bites, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, पालतू कुत्ते, आवारा कुत्ते, कुत्ते ने काटा
गाजियाबाद में महिला पर कुत्ते का हमला

Ghaziabad News: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद से ही गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में डॉग लवर्स द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहे हैं। ऐसे में स्ट्रीट डॉग और पालतू डॉग द्वारा लोगों पर हमला करने और काटने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सामने आया है। जहां लिफ्ट का इंतजार कर रही एक महिला को एक कुत्ते ने काट लिया। तभी एक दूसरी लिफ्ट से बाहर निकला एक युवक कुत्ते को लेकर लिफ्ट में लेकर चला गया। घटना के बाद से ही इस मामले को लेकर अर्पाटमेंट के लोगों में काफी रोष है। वही इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Noida: गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी लिफ्ट में कुत्ते ने डिलीवरी ब्वॉय को काटा, Video Viral

---विज्ञापन---

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की घटना

यह घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड के एक अपार्टमेंट्स में मंगलवार शाम की बताई जा रही है। वायरल वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पास की दूसरी लिफ्ट का दरवाजा खुला और उसमें से निकले एक कुत्ते ने महिला पर हमला करके काट लिया। तभी उस लिफ्ट से एक युवक बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कुत्ते को वापस लिफ्ट में ले गया। इस दौरान युवक ने घायल महिला से उसका हाल तक नहीं पूछा और घायल महिला दर्द से कराहती रही।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसके बाद महिला घायल महिला दूसरी लिफ्ट से चली गई। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अर्पाटमेंट के लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोज व्याप्त है। इस मामले में अपार्टमेंट के निवासियों ने अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन से कार्रवाई करने और डॉग को लेकर सख्त नियम बनाने की मांग की है। वही संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि अपार्टमेंट में डॉग को लेकर पॉलिसी बना रखी है लेकिन कुछ लोग इसका पालन नहीं करते हैं। इस घटना के बाद अब अपार्टमेंट में रहने वाले डॉग मालिकों को नोटिस जारी करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के बृज विहार में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के बच्चे को बुरी तरह काटा

First published on: Aug 20, 2025 10:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.