---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद के नामी पत्थर व्यापारी का बेटा 30 घंटे से लापता, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मिली कार

Greater Noida News: गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी नामी पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता का 25 वर्षीय बेटा शशांक गुप्ता मंगलवार दोपहर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता है। युवक की बलेनो कार यमुना एक्सप्रेस वे पर दनकौर क्षेत्र में एक निजी विश्वविद्यालय के सामने लावारिस हालत में मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 10, 2025 19:32

Greater Noida News: गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी नामी पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता का 25 वर्षीय बेटा शशांक गुप्ता मंगलवार दोपहर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता है। युवक की बलेनो कार यमुना एक्सप्रेस वे पर दनकौर क्षेत्र में एक निजी विश्वविद्यालय के सामने लावारिस हालत में मिली है। अचानक जिगर के टुकड़े के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस गायब व्यक्ति को सकुशल बरामद करने की कोशिश कर रही है।

कार से मिली टूटी चेन और घड़ी
शशांक की कार में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगा था जिसके जरिये परिजन बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घटनास्थल तक पहुंचे। वहां कार लावारिस स्थिति में खड़ी मिली थी। हालांकि, कार में चाबी नहीं थी लेकिन सभी दरवाजे अनलॉक थे। मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कार से शशांक की टूटी हुई सोने की चेन और घड़ी बरामद हुई है। किसी अनहोनी की आशंका गहराती जा रही है।

---विज्ञापन---

दादा के साथ छोड़ा था
शशांक के दादा रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर अपने पोते के साथ इंदिरापुरम आए थे। शशांक उन्हें एक सोसायटी के गेट पर छोड़कर मोबाइल की बैटरी ठीक कराने नोएडा जाने की बात कहकर कार में अकेले निकल गया।
करीब दो घंटे बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो फोन किया गया लेकिन दोनों मोबाइल नंबर बंद मिले। इसके बाद परिजनों ने जीपीएस से कार ट्रैक की।

सीसीटीवी कैमरों से भी नहीं मिला क्लू
पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन किसी भी कैमरे की क्वालिटी ठीक नहीं मिली। ऐसे में कार में बैठे लोगों की पहचान नहीं हो सकी। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने बताया कि युवक की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है। तमाम संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा की दो फर्मों ने किया करोड़ों का GST घोटाला, वसूले गए 3.43 करोड़ रुपये

First published on: Sep 10, 2025 07:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.