---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद के बृज विहार में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के बच्चे को बुरी तरह काटा

Ghaziabad News: गाजियाबाद के बृज विहार कॉलोनी में रहने वाले एक 3 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने घेर कर बुरी तरह से काट लिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि बच्चों को पेट और पीठ पर चिकित्सकों ने लगभग 20 टांके लगाए हैं। इस घटना से बृज विहार कॉलोनी के लोगों में रोष व्याप्त है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 1, 2025 18:36
Ghaziabad News, Ghaziabad weather, Ghaziabad Municipal Corporation, Ghaziabad Water Corporation, Dirty Water, GDA, Vaishali, Vasundhara, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद नगर निगम, गाजियाबाद जल निगम, कुत्ते ने काटा, बृज विहार
stray dogs

Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में आवारा कुत्तों द्वारा काटने की घटनाओं को लेकर कई बार हंगामा और बवाल हो चुका है। इसके बाद भी इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। अब ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के बृज विहार कॉलोनी से सामने आया है। जहां एक 3 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने घेर कर बुरी तरह से काट लिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि बच्चों को पेट और पीठ पर चिकित्सकों ने लगभग 20 टांके लगाए हैं। वहीं इस घटना से बृज विहार के लोगों में रोष व्याप्त है।

बारिश में नहाने बाहर गया था बच्चा

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में बृज विहार कॉलोनी में अनीमा दास अपने परिवार के साथ रहती हैं। अनीमा दास के अनुसार, बारिश होने के कारण उनका 3 साल का बेटा बारिश में नहाने की जिद करने लगा। इस पर उन्होंने बच्चों को बारिश में नहाने के लिए बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद ही बाहर से बच्चे के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस दौरान जब वह बाहर पहुंची, तो देखा कि उनके बच्चे को कई आवारा कुत्तों ने घेर रखा है और बच्चे के पेट और पीठ पर काट रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ अन्य लोगों ने किसी तरह डराकर कुत्तों को वहां से भगाया और बच्चे को बचाया। कुत्तों के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

---विज्ञापन---

निवासियों में रोष

घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बच्चों को पेट और पीठ पर 20 टांके लगाए हैं। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं इस घटना से कॉलोनी के लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि बृज विहार कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। काफी संख्या में कॉलोनी में आवारा कुत्ते घूमते हैं। कई बार नगर निगम से इन्हें पकड़ने की शिकायत की गई, मगर बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण आए दिन कॉलोनी में आवारा कुत्ते बच्चों और लोगों को काट रहे हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 01, 2025 06:36 PM

संबंधित खबरें